जयपुर: दो दिन पहले गायब हुई एक बच्ची की लाश बोरे में मिलने से सनसनी मच गई है। 8 साल की बच्ची का शव कड़बी (फसल) के ढ़ेर में मिला। बता दें, यह मामला खोरी ग्राम पंचायत के लोमोडा की ढाणी का है।
यहां पर प्रहलाद गुर्जर की 8 साल की बेटी नीतू 6 नवंबर को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई थी। बच्ची दोपहर के करीब 2 बजे लापता हुई थी। परिजन ने नीतू को आस पास के घरों में तलाश भी किया, हालांकि, वह कहीं नहीं मिली। जिसके बाद शाहपुरा थाने में नीतू की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।
वहीं, रविवार सुबह गांव में तब मातम पसर गया जब बच्ची का शव प्लास्टिक के बोरे में कड़बी के ढेर में छिपा मिला। नीतू की खबर मिलते ही एसपी शंकर दत्त शर्मा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस की माने तो यह मामला आपसी रंजिश का है, जिसका बच्ची शिकार हो गई। पुलिस ने इस मामले में किसी करीबी के शामिल होने का शक जताया है। इस मामले में पुलिस सख्ती से जांच कर रही है।