बेंगलोर। आचार्य श्री महाश्रमण जी के अज्ञानुवर्ति उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सानिध्य में मुनि श्री नमि कुमार जी के शांतिनगर चातुर्मास के तृतीय एवं उनके संयम जीवन के सप्तम मासखमण का प्रत्याख्याल चतुर्वेद धर्म संघ की उपस्थिति में हुआ। नवकार महामंत्र एवं मंगल अनुष्ठान से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मुनि श्री कमल कुमार जी ने फरमाया कि आचार्य श्री के शुभ आशीर्वाद से शांतिनगर में धर्म ध्यान जप तप का ठाठ लगा हुआ है। मुनि श्री नमि कुमार जी के तप को विलक्षण बताते हुए कहा कि तेरापंथ धर्म संघ के 261 वर्षों के इतिहास में पहली बार एक चातुर्मास में एक साधु द्वारा तीन मास खमण का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इस अवसर पर शासन श्री साध्वी कंचन प्रभाजी शासन श्री साध्वी मंजूरेखा जी सहित नौ साध्वी वृन्दो का पदार्पण हुआ। साध्वी वृंद ने स्वरचित गीत एवं अपने भावों से तप की अनुमोदना की साध्वी श्री अणिमा श्री जी मंगलप्रज्ञा जी के गीतों का भी संगान किया गया।
मास खमण पच्चरवाण के अवसर पर मुनि श्री सुधाकर जी ने आचार्य प्रवर द्वारा प्रदत संदेश का वाचन किया मुनि श्री ने फरमाया कि तप दो अक्षर का छोटा शब्द है, परंतु इसे जीवन में कोई प्रबल प्रतापी ही धारण कर सकता है। मुनि श्री नमि कुमार जी ने अपने तप के द्वारा तेरापंथ धर्म संघ के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवाया है। तपस्वी संत मुनि श्री नमि कुमार जी ने आचार्य श्री महाश्रमण जी को वंदन करते हुए अग्रगण्य मुनि श्री कमल कुमार जी के प्रति कृतज्ञता के भाव व्यक्त करते हुए गदगद हो गए। उन्होंने मुनि श्री अमन कुमार जी की सेवा भावना और सहयोग को भी सराहा मुनि श्री के मासखमण प्रत्याख्यान से पूर्व मनोहर लाल जी चावत ने 55 दिन आयंबिलं की तपस्या का प्रत्याख्यान किया आयंबिल तप के उपलक्ष में साध्वी प्रमुखा श्री जी द्वारा प्रदत संदेश का वाचन हुआ। मुनि श्री कमल कुमार जी ने भी स्वरचित गीत से तप अनुमोदना की। मुनि नमि कुमार जी के मास खमण तप के साथ वीणा भंसाली के 24 गुलाब देवी सुखानी के 15 राजेश छाजेड़ के 11की तपस्या के साथ अनेक श्रावक श्राविकाओ ने 1से 6 तक की तपस्या के प्रत्याख्यान किए। आयंबिल तपस्या में नीतू भंसाली के 24 बसंता रायसोनी के 22 रेखा खांटेड़ के 22 की तपस्या के प्रत्याख्यायन हुए।
तप अनुमोदना के इस कार्यक्रम में सुदूर प्रदेशों मे विचरित मूर्तिपूजक अचार्य अजीतशेखर सूरी जी,श्रमण संघ के डाॅ समकित मुनि, तेरापंथ धर्म संघ के बहूश्रृत परिषद के संयोजक मुनि श्री महेंद्र कुमार जी शासन गौरव साध्वी राजीमति जी मुनि सुब्रत कुमार जी मुनि उदित कुमार जी मुनि चैतन्य कुमार जी मुनि भूपेंद्र कुमार जी मुनि दिनेश कुमार जी मुनि जिनेश कुमार जी अजीत कुमार जी अर्हत कुमार जी मुनि कोमल कुमार जी मुनि अमन कुमार जी शासन श्री साध्वी मदन श्री जी शासन श्री साध्वी विद्यावती जी शासन श्री साध्वी सोमलता जी साध्वी श्री लावण्य श्री जी साध्वी श्री कीर्तिलता जी साध्वी श्री प्रज्ञा श्रीजी साघ्वी उज्जवल प्रभा जी साध्वी विनम्र यशा जी साध्वी कुमुद प्रभा जी एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप कोठारी मुंबई तेरापंथ सभा तेयुप सूरत चिकमंगलूर से जयप्रकाश इंदौर से कांता नाहटा नवगांव से ललिता बोथरा के विचारों एवं गीतों का वाचन किया गया। बैकुंठपुर से मुनि श्री कमल कुमार जी एवं सूरत से मुनि नमि कुमार जी के संसार पक्षीय परिवार ने इस अवसर पर मुनिवर के दर्शन किए एवं मुनि अमन कुमार जी की दीक्षा दिवस पर सभी ने शुभकामनाएं प्रदत की। तप अनुमोदना में होम्योपैथिक कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक बी डी पटेल सहित बेंगलुरु की सभा संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं श्रावक समाज ने मुनि श्री के तप की अनुमोदना की। शासन श्री साध्वी कंचन प्रभा जी के मंगल पाठ के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नमि मुनि का तप बना तेरापंथ धर्म संघ में कीर्तिमानः मुनि कमल कुमार

Leave a comment
Leave a comment