मुंबई:एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाली हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन्होंने इस फिल्म के लिए काफी हेवी फीस की डिमांड की है। खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं।
फिल्म की बात करें तो अभी तक मेकर्स की ओर से इस फिल्म के बारे में कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। न ही नाम को लेकर कुछ तय किया गया है। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान इस महीने के आखिर से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण अभी गोवा में हैं और डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इससे पहले दोनों ने साथ में ‘ओम शांति ओम’ और चेन्नई एक्सप्रेस में काम दिया था। फिल्म में दीपिका का रोल काफी खूबसूरत होने वाला है। वैसे इससे पहले ऐसी खबरें भी सामने आ रही थीं कि ‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो रोल होने वाला है। वह शाहरुख की फिल्म में एक अहम रोल निभाते दिख सकते हैं।
‘पठान’ के अलावा शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर संग भी एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म में उनका डबल रोल होने वाला है। वह एक्टर आर माधवन संग भी एक प्रोजेक्ट पर तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में वह पत्रकार बने दिखेंगे।