पालघऱ। तेयुप पालघर द्वारा गुरुवार 5 नवंबर को पालघर क्षेत्र में सभी तेरापंथी परिवारों में संगठन यात्रा की गई।
संगठन यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में संगठन को सुदृढ बनाने के लिए, मजबूती देने के लिए, जैन संस्कार विधि का प्रचार प्रसार करने हेतु। पालघर तेयुप ने संगठन यात्रा में जैन संस्कार विधि का प्रचार प्रसार करते हुए जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन के पत्रक वितरित किये।
कोरोना महामारी में सभी तेयुप सदस्यों को मास्क तेयुप सदस्य आकाश राठौड़ द्वारा वितरित किये। इस संगठन यात्रा में तेयुप अध्यक्ष प्रकाश बाफना, उपाध्यक्ष योगेश राठौड़, दिपेश बदामिया, मंत्री दिलीप परमार, सहमंत्री गजसुख बोराणा, दिलीप घाटावत, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघवी, संगठन मंत्री जयेश राठौड़, परामर्शक हितेश सिंघवी और साथ मे कार्यकारणी मेंबर्स की उपस्थिति रहीं। यह जानकारी दिनेश राठौड़ ने दी।
पालघर तेयुप ने की संगठन यात्रा

Leave a comment
Leave a comment