बोईसर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा मुम्बई के तत्वावधान में मुम्बई की आँचलिक संयोजिका सुमन जी चपलोत के निर्देशन में कालूगणीजोन, तुलसीगणीजोन और महाप्रज्ञ जोन ज्ञानशाला द्वारा 5 नवम्बर गुरुवार 2020 को जूम एप द्वारा ज्ञानशाला के सार- सम्भाल का कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। महाप्रज्ञ जोन संयोजिका करुणाजी ढालावत के द्वारा नमस्कार महामंत्र से प्रोग्राम की शुरुआत हुई।
श्रीमती किरण जी हिंगड़ द्वारा मुंबई ज्ञानशाला द्वारा संचालित कार्यक्रमों से सभी को अवगत करवाया। कालूगणी जोन से जागृति जी धाकड़, तुलसीगणी जोन संयोजिका साधना जी जैन व महाप्रज्ञ जॉन से रेखा जी बाफना टेक्निकल के द्वारा पीपीटी के माध्यम से तीनो जोन के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मुंबई की आंचलिक संयोजिका सुमन जी चपलोत के द्वारा कालूगणी जोन तुलसीगणी जॉन व महाप्रज्ञ जॉन ज्ञानशाला का सार- संभाल प्रोग्राम रखा गया। और वर्कशीट के बारे में सुमन जी ने सभी की जिज्ञासाओ का समाधान किया।
अ.भा.ते.म.म. महामंत्री तरुणा जी बोहरा व तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुम्बई ज्ञानशाला समिति सदस्य विनोद जी बोहरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ अपने भावों की अभिव्यक्ति दी तथा ज्ञानशाला के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मुंबई समिति सदस्या श्रीमती रिंकू जी परमार और श्रीमती जयश्री जी हिंगड़ द्वारा SSB भाग-1 से SSB भाग-5 की वर्कशीट को कैसे उपयोग में लिया जाए इसकी जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी ।
मुंबई ज्ञानशाला आंचलिक सह संयोजिका श्रीमती अनिता जी परमार ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। मुम्बई ज्ञानशाला विभागीय सह संयोजिका श्रीमती शीतल जी सांखला ने टेक्निकल कार्य को व्यवस्थित संचालित किया। कालूगणी जोन संयोजिका श्रीमती चंदा जी कोठारी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। मुम्बई ज्ञानशाला के कार्यसमिति सदस्य, तीनो जोन के सभी क्षेत्रों के सभा व तेयुप के पदाधिकारी गण,महिला मंडल की संयोजिका व सहसंयोजिका ,ज्ञानशाला संयोजक प्रशिक्षिकाओं , व अभिभावक की लगभग 110 सदस्यों ने सहभागिता दर्ज कराई और उत्साह दिखाया।
कालूगणीजोन, तुलसीगणीजोन और महाप्रज्ञ जोन में ज्ञानशाला सार- सम्भाल कार्यक्रम का सफल आयोजन

Leave a comment
Leave a comment