मुंबई: त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में ग्रीन सेलिब्रेशन को प्रोत्साहित करने व् प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में आत्मनिर्भर भारत के अपने ऐप्स माई वीडियो व् बंधु पर ‘ग्रीन इंडिया, ग्रीन दिवाली’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 नवंबर से 15 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रदूषण मुक्त दीपावली के उपायों से सम्बंधित वीडियोज़ व् तस्वीरों को ऐप्स पर साझा करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी निम्नलिखित कैटेगरीज़ में अपने हुनर का प्रदर्शन कर अपनी वीडियोज़ व् तस्वीरों द्वारा इस प्रतियोगिता में सहभागिता दे सकते हैं :
✓ड्राइंग प्रतियोगिता
दिवाली पूजन को कलात्मक तरीके से चित्रित करें।
✓रंगोली आर्ट प्रतियोगिता
दिवाली के शुभ अवसर पर आप के द्वारा बनाई गई रंगोली की वीडियो या तस्वीर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ साझा करें।
✓ग्रीन दिवाली
दिवाली पर पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा करें।
✓दिवाली सेलिब्रेशन
अपने परिवार संग दिवाली पूजन की वीडियो व् तस्वीर साझा करें।
आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो व् तस्वीर की हेडिंग में #Diwali2020 का प्रयोग अवश्य करें।
श्रेष्ठ प्रतिभागियों को ‘फेस ऑफ़ सोशल चेंज’ की उपाधि से नवाज़ा जाएगा।
इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारी के बताया कि दिवाली भारत के सबसे अधिक प्रचलित त्योहारों में से एक है। यह अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। परन्तु आज यह उत्सव सिर्फ पटाखों की तेज़ आवाजों और हानिकारक धुएँ का प्रतीक बन कर रह गया है, जिनकी वजह से होने वाला ध्वनि एवं वायु प्रदूषण न केवल हमारे लिए बल्कि हमारे पूरे पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसलिए वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखों से दूरी बनाना ही बेहतर होगा। आप दूसरों को भी पटाखें ना खरीदने को लेकर जागरूक कर सकते हैं। पटाखों का जहरीला धुंआ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और आसमान में भी धुंध सा छा जाता है, इसलिए इस दिवाली को सुरक्षित रूप से अपनों के साथ खुशी से मनाएं।