नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग ना करने की सलाह दी है। टीम इंडिया आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी, जहां टीम को लिमिटेड ओवर और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगी।
स्टीव वॉ ने ईसपीएन क्रिकइन्फो पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशाना नहीं होगी। महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता, इसलिए इससे दूर ही रहें। छींटाकशी करने से कोहली को और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी, इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है।’ पूर्व कप्तान ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘विराट कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है। पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और वह आमने सामने थे, जिसमें स्मिथ तीन शतक लगाकर आगे रहे। यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा।’
स्टीव वॉ ने विराट को अब ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताता हुए कहा, ‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी। वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे। वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई है। गौरतलब है कि साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजर्मी पर 2-1 टेस्ट सीरीज में हराया था। हालांकि, उस समय स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बैन के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे।