रांची:झारखंड की राजधानी रांची स्थित औद्योगिक मंडी अपर बाजार के रंगरेज गली में स्थापित मंदिर में शंकर भगवान के शिवलिंग को बुधवार की रात किसी ने तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मौके पर आज सुबह लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए, मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है।
घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। अपर बाजार के सभी दुकान बंद करा दिए गए हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं आसपास के दुकानदार और कुछ हिन्दूवादी संगठन घटना के विरोध में सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही मंदिर के शिवलिंग को तोड़ने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह मंदिर अपर बाजार में है, जो रांची की सबसे बड़ी औद्योगिक मंडी है। यहां कपड़े से लेकर किराना तक और हार्डवेयर से लेकर सोने-चांदी की दुकानें भी हैं।