बालाघाट:मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिये गोंदिया के होटल गेटवे में रुके फिल्मी कलाकार विजय राज को गोंदिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में फि़ल्म शेरनी की शूटिंग पिछले 15 दिनों से जारी है, जिसमें प्रमुख भूमिका निभा रही फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन बालाघाट जिले के जंगलों में शूटिंग में व्यस्त है।
वहीं उनके साथ फिल्म में कॉमेडियन विजयराज भी किरदार निभा रहे हैं जो कि कौआ बिरयानी और ब्लाउज वाले बाबा के किरदार से मशहूर हुए थे। विजयराज पर महाराष्ट्र की गोंदिया पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। गोंदिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म अभिेनेत्री विद्या बालन, विजय राज और अनेक कलाकार गोंदिया के होटल गेटवे में रुके हुए हैं और प्रतिदिन शूटिंग के लिये बालाघाट आना जाना करते हैं।
2 नवम्बर की रात में विजय राज ने अपने ही साथ काम कर एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसकी रिपोर्ट युवती ने रामनगर पुलिस थाने में लिखा दी। इस घटना के बाद गोंदिया पुलिस ने तीन सितारा होटल द गेटवे पहुंचकर विजयराज को गिरफतार किया।
रामनगर के थानेदार प्रमोद घोगे ने बताया कि धारा 354 के तहत मामला दर्ज करते हुए विजय राज को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर विजय राज को 15 हजार रुपये की राशि जमा करने पर जमानत दे दी गई है। वहीं इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक तिड़ेकर कर रहे है।