वियना:ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आस्ट्रिया के वियना में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने ली है। बता दें कि वियना में बंदूकधारी आतंकी ने सोमवार की शाम को मुंबई अटैक की तरह ही लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और अन्य 17 लोग घायल हो गए। हालांकि, बाद में हमलावर भी मारा गया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आईएस यानी इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को हुए वियना में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने अमाक न्यूज एजेंसी के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि हमला उसने ही कराया है, साथ ही उसने बंदूकधारी की तस्वीर और वीडियो भी जारी किया है।
टेलीग्राम पर जारी तस्वीर में आतंकी की पहचान अबू दगना अल-अल्बानी के रूप में हुई है, जिसे दाढ़ी में दिखाया गया है। इसके साथ बयान भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है, उसने पिस्टल और मशीनगन के साथ सोमवार को सेंट्रल वियना में भीड़ पर हमला किया था। फोटो में अल्बानी एक पिस्तौल, एक मशीन गन के साथ दिखता है। उसके हाथ पर एक घड़ी और रिंग था। रिंग पर लिखा है-‘मोहम्मद अल्लाह का दूत है।’
वहीं, गृह मंत्री कार्ल नेहामर के मुताबिक, हमवार का नाम कुजती फेजुलाई है, जो इस्लामिक स्टेट संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया जाने के जुर्म में हमलावर कुजती फेजुलाई को अप्रैल 2019 में 22 महीने की सजा हुई थी। हालांकि, नाबालिग कानून के तहत उसे दिसम्बर में रिहा कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक 15 घरों की तलाशी ली गई है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल अपुष्ट वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें एक बंदूकधारी सड़कों से गुजरता हुआ दिख रहा है और लोगों को गोली मार रहा है। हालांकि, यह अस्पष्ट है कि हर वीडियो में दिख रहा शख्स एक ही है या अलग अलग हैं। प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्क्लोमो होफमिस्टर ने बताया कि उन्होंने देखा कि सड़क पर बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गई हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजें लगा रखी थीं। यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी। अधिकारियों ने बताया कि निवासियों ने 20,000 वीडियो अपलोड किए हैं। हमले की यूरोपीय नेताओं ने निंदा की और मदद का आश्वासन दिया। इनमें फ्रांस के राष्ट्र एमैनुएल मैक्रों, जिनके देश में इस्लामी चरमपंथियों ने हाल के हफ्तों में तीन हमले किए हैं, और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल शामिल हैं।