नई दिल्ली:विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने एक ट्वीट के जरिए सोमवार को अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। इस पोस्ट में उन्होंने संन्यास शब्द का इस्तेमाल किया है और यही वजह रही कि सभी अचानक से सोच में पड़ गए और उन्हें लगा कि सिंधू ने शायद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है।
भारत की स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने ट्वीट में लिखा है कि डेनमार्क ओपन आखिरी टूर्नामेंट था और अब वह खेल से संन्यास लेने का मन बना चुकी हैं। रियो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल विजेता सिंधू का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सभी के बीच इस बैडमिंटन खिलाड़ी के संन्यास की चर्चा होने लगी।
लेकिन सच ये है कि पीवी सिंधू ने संन्यास नहीं लिया बै, बल्कि उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह ट्वीट किया है। अपने पोस्ट के पहले पेज पर उन्होंने लिखा, ‘डेनमार्क ओपन आखिरी स्ट्रॉ था। मैंने संन्यास लिया।’ इसके बाद दूसरे पेज में उन्होंने कोराना वायरस का जिक्र करते हुए लिखा, “इस महामारी ने मेरी आंखें खोल दीं। मैं अपने विरोधियों को हराने के लिए आखिरी दम तक कोशिश कर सकती हूं और हमेशा करूंगी, लेकिन न दिखने वाले कोरोना वायरस को कैसे मात दूं, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है।”
आगे सिंधू ने लिखा, “कोरोना लॉकडाउन की वजह से घर में रहते हुए कई महीने गुजर गए और अब जब भी बाहर जाते हैं, अपने आप से ही सवाल पूछते हैं। इन दिनों ऑनलाइन दिल को तोड़ने वाली इतनी कहानियां पढ़ीं कि खुद से ही सवाल करने लगी हूं कि आखिर हम कहां जी रहे हैं।”