मुंबई:आत्मनिर्भर भारत के अपने एंटरटेनमेंट ऐप बंधु पर अक्टूबर माह में आयोजित की गई टैलेंट प्रतियोगिता में देश भर से भारी संख्या में यूज़र्स ने अभिनय, नृत्य, संगीत, कॉमेडी आदि विविध कलाओं के क्षेत्र में अपना जौहर दिखाया।इस कड़ी में त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड ने विजेताओं की सूची जारी की है जिसके अनुसार बंधु ऐप पर @pagaliagali के नाम से सक्रिय भोपाल की अनीता चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनीता को कंपनी द्वारा 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की गई है।
@Saad1829888626 के प्रोफाइल से सक्रिय भोपाल के साद खान ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान के साथ 3000 रूपये की धनराशि अर्जित की है। गौरतलब है कि इन दोनों प्रतिभागियों के लाइक्स एक समान थे पर अनीता के वीडियो पर अधिक कमेंट्स ने उन्हें प्रथम श्रेणी का स्थान प्राप्त करने में मदद की। यह मुकाबला बेहद दिलचस्प व् रोचक था।
इसके अतिरिक्त वाराणसी की विनीता चौहान (@deeyavns) ने तृतीय स्थान के साथ अर्जित की है 1000 रूपये की धनराशि।
इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारियों ने विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है।विजेताओं ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए एक स्वर में माना कि बंधु परिवार का हिस्सा होना उनके लिए गौरव की बात है और वे निरंतर अपनी प्रतिभा के बल पर बंधु के कारवां को आगे सकारात्मक दिशा देते रहेंगे।
बंधु ऐप पर प्रत्येक माह यूज़र्स अर्जित कर सकते हैं 5000 रूपये तक के कैश प्राइज़ेस/गिफ्ट हैंपर्स। प्रत्येक माह अपलोड की गई सबसे अधिक लाइक्ड’, ‘कमेंटेड’ व देखी गयी किसी एक वीडियो के प्रोफाइल ओनर को बंधु स्टार का खिताब प्रदान किया जाएगा। कमपनी द्वारा इन प्रतिभाशाली यूज़र्स की पहचान स्थापित करने के लिए, व्यापक स्तर पर कार्य भी किये जाते हैं।
बंधु ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं व् इसको भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रख कर डेवेलप किया गया है। वीडियो डबिंग सुविधाओं, विभिन्न फिल्टर, चैट और सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर्स से लैस बंधु ऐप पर यूसर्स किसी भी विषय पर 60-सेकंड के वीडियो बना कर साझा कर सकते हैं और अपनी प्रतिभा के बल पर ऊंची उड़ान भर सकते हैं।