ठाणे। ठाणे तेरापन्थ भवन में मुनि श्री महेंद्र कुमार जी स्वामी के सुसानिध्य में दिनांक 7 अक्टूबर, रविवार को तेरापन्थ प्रोफशनल फोरम, मुंबई का “सब मिल कर चले सुनहरे भविष्य की ओर (Together towards , tomorrow)” कार्यक्रम सानंद सम्पन हुआ। सभी प्रबुद्ध ओर बुद्धिजीवीओ को एक साथ एक मंच पर पा कर सभी का मन अत्यंत प्रफुलित था। कार्यक्रम से मिली प्रेरणा ने हर संभागी में धर्म संघ से जुड़कर कुछ ना कुछ कर गुजरने की ऊर्जा का संचार कर दिया ।
इस शुभ कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलचरण द्वारा टीपीएफ़ मुंबई सहमंत्री भरत कोठारी ने किया। टीपीएफ मुंबई के अध्यक्ष श्री दीपक डागलिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा अपने कार्यकाल के प्रथम कार्यक्रम के आयोजन की स्वीकृति के लिए मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की| संयोजक जे.पी. गादिया ने कार्यक्रम के विषय से सभी का परिचय करवाया | राष्ट्रीय सहमंत्री श्री मनीष कोठारी ने वर्तमान में चल रहे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो की जानकारी दी। राष्ट्रीय शिक्षा प्रोजेक्ट चेयरमेन श्री बलवंत चोरडिया ने शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो में हो रही प्रगति की जानकारी दी।
मुनि श्री अभिजीत कुमार जी स्वामी ने शिक्षा का जीवन मे महत्व समजाया ओर लोगो को उसमे जीवन मे उतारने की प्रेरणा प्रदान की। मुनि श्री अजीत कुमार जी स्वामी ने जोशीला गीत गा कर युवाओं में नव ऊर्जा का संचार किया। इसी क्रम में मुख्य वक्ता डॉ दिलीपजी सरावगी ने विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए उसकी उपयोगीता समजाइ। “पर्सोनलिटी बियॉन्ड पर्सनालिटी”, “मैं कौन हूँ” तथा “मैं धर्म संघ से क्यों जुड़ूं ?” जैसे जटिल विषयों का बारीकी से विश्लेषण किया जिसकी निष्पत्ति के रूप में छह संभागियों ने टीपीएफ़ मुंबई की सदस्यता ग्रहण की तथा समाज के प्रति अपने दायित्व के निर्वाहन के प्रति प्रतिबद्धता ज्ञापित की |
इसी क्रम में ठाणे से डॉक्टर सूंदर लाल जी इंटोदिया ओर जितेंद्र जी राठौड़ ने तेरापंथी सभा ओर भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट थाणे की ओर से सभी का अभिनंदन किया।
टीपीएफ़ मुंबई ने मेधावी छात्रों को सम्मान कर मैडल प्रदान किये। टीपीएफ़ मुंबई ने ठाणे समाज से जुड़े हुए तेरापंथी परिवारों को माइनॉरिटी प्रमाण पत्र प्रदान किये। इन कार्यों को सम्पादित करने हेतु टीपीएफ़ मुंबई के मंत्री राज सिंघवी ने अपना विशेष सहयोग दिया ।
इस कार्यक्रम में सहसंयोजक अमित कनोजिया, श्रेयांश धारीवाल,वनिता मेहता, कमलेश चंडालिया, काजल जैन, भरत सिंघवी, कमलेश नवलखा, युवा साथी तरुण कोठारी, जिगर सलेचा और संघ गायक विमलजी गादिया का पूरा पुरजोर साथ एवं सहयोग मिला। टीपीएफ़ वेस्ट जोन मंत्री दिलखुश मेहता, वेस्ट जोन सहमंत्री डॉ कपिल सिसोदिया, टीपीएफ मुंबई के उपाध्यक्ष अरुण भंडारी, कोषाध्यक्ष कमल मेहता, सह मंत्री राहुल डाँगी, चिराग पामेचा, अनिल चपलोत, प्रशांत परमार, नीरज मोटावत, राकेश जैन, सन्नी जैन की उपस्तिथि रही| श्री भरत कोठारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।
टीपीएफ का “सब मिल कर चले सुनहरे भविष्य की ओर” कार्यक्रम सानंद सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment