नवीमुंबई: रविवार की शाम वाशी स्थित सिडको एक्जीबिशन सेंटर में 36 कौमो के युवा व्यापारियों द्वारा बनाई गई सामाजिक संस्था प्रवासी मंच नवी मुंबई के बैनर तले सामाजिक सौहार्द एवं एकता को केंद्रित करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा। इस आयोजन में राजस्थान के कुंभलगढ़ क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में नाहर सिस्टर्स ने अपने भक्तिमय गीतों के साथ साथ राजस्थानी लोक गीतों के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर किया। इसके साथ ही साथ राजस्थानिक संकृति की छटा भी प्रवासी मंच के इस कार्यक्रम में दिखाई दिया। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जिस संख्या में इस कार्यक्रम में लोग आए इससे साफ जाहिर होता है कि युवाओं द्वारा शुरू की गई संस्था प्रवासी मंच के कार्यकर्ताओं के प्रति लगाव लोगों का बहुत हैं। साथ ही मुझे मेरी जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है क्योंकि जन सभाओं में लोग तभी नेताओ को सुनने आते है जब उनके कामों से लोग खुश होते हैं। हिम्मत सिंह चौहान, मंगल सिंयाल, प्रसन्न पामेचा की टीम ने एतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया हैं।
हिम्मत सिंह चौहान ने कहा की जिस संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस कार्यक्रम में उससे प्रवासी मंच को भविष्य में आगे बढ़ने का बल मिला हैं। आज के आयोजन की सफलता 36 कौमो के कर्मठ कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत का नतीजा हैं। भविष्य में प्रवासी मंच के बैनर तले कार्यक्रम करने की ऊर्जा मिली हैं। मंगल सिंयाल ने कहा कि हमारी अपेक्षाओं से ज्यादा लोगों ने अपना प्यार हमारी टीम को दिया हैं। अब हमारी जवाबदारी और बढ़ गई है आगे इसे और बेहतर करने की। प्रसन्न पामेचा ने कहा कि प्रवासी मंच के युवाओं ने सराहनीय कार्य किया हैं। समाज को युवाओं के नेतृत्व की जरूरत है तभी सामाजिक कार्यक्रमो के माध्यम से लोग एक दूसरे को समझ सकेंगे।
इस अवसर पर विशेष तौर पर तेरापंथ धर्म संघ की मातृ संस्था महासभा से महावीर कोठारी, पूर्व अणुव्रत समिति मुम्बई अध्यक्ष गणपत डागलिया, दिनेश धाकड़, सुनील मेहता, सुरेश बाफना, अमृत बाफना, सुनील बोहरा, अर्जुन सोनी, अमित जैन, जशराज छाजेड़, नितिन पामेचा, अनुप सिंह पलासिया आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजवीर सिंह फरारा, प्रदीप सिंह चूंडावत, गोविंद सिंग डाबला, सुमेर सिंह ननाणा, गोविंद सिंह चौकड़ी, डूंगर सिंह डाबला, गणपत सिंह सोनड़ी, मोहनलाल कुमावत ,परशुराम कुमावत, प्रेमचंद कुमावत, पेमालाल कुमावत, अंबालाल कुमावत, कैलाश चंद्र कुमावत, नानालाल कुमावत, नंदलाल कुमावत, कैलाश चंद्र कुमावत, शंकर लाल कुमावत, सोहन लाल कुमावत, चुन्नी लाल कुमावत, छगन लाल कुमावत, सुरेश लाल कुमावत, मोहन लाल कुमावत, शिव लाल,विजेश शर्मा, भैरूलाल सुथार, डूंगर सिंह चौहान, अजय मरुदवासी, जगदीश जोशी, की उपस्थिति रही।
प्रवासी मंच के आयोजन में 36 कौम के युवाओं ने दर्ज कराई उपस्थिति
Leave a comment
Leave a comment