मुंबई। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) और इंटरनल क्वालिटी आसुरेन्स सेल (आईक्यूएसी ) महाराष्ट्र क्लस्टर द्वारा के.सी. कॉलेज और रामनिरंजन झुझुनवाला कॉलेज के साथ मिलकर 4 से 8 अक्टूबर तक ‘ट्रेन दी ट्रेनर’ विषय पर 5 दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। के. सी. कालेज और रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज में आयोजित इस कार्यशाला में विविध कालेजों के प्रिंसिपल, आईक्यूएसी समन्वयक और नैक स्टीयरिंग कमेटी के समन्वयक शामिल हुए। महाराष्ट्र राज्य एसेसमेंट एंड एक्रेडेशन एसेसमेंट असिस्टेंट सेल (MSAAAC) के अंतर्गत राज्य परियोजना निदेशालय की निर्देशक श्रीमती मीता राजीव लोचन के मार्गदर्शन तथा रुसा की सलाहकार डॉ. अल्पना सिंह के समन्वयन में के.सी. कॉलेज में आयोजित कार्यशाला की शुरुवात कॉलेज प्राचार्य डॉ. हेमलता बागला के स्वागत भाषण के साथ हुआ। वहीं अन्तिम दिन कार्यशाला के समापन सत्र में एचएसएनसी बोर्ड के पूर्व प्रेसीडेंट एवं ट्रस्टी किशु मनसुखानी और श्रीमती नीता राजीव लोचन की विशेष उपस्थिति रही।
श्रीमती मीता राजीव लोचन ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आईक्यूएसी समन्वयकों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक/NAAC) एक्रेडेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना था तथा अच्छे ट्रेनरों को तैयार करना था जो कॉलेजों की गुणवता सुधार एवं उनके नैक एक्रेडेशन में मदद कर सके। इसी के साथ कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कि किस तरह नवीनतम संशोधित मान्यता फ्रेमवर्क में नैक एक्रेडेशन के लिए गुणवत्ता प्रक्रिया को लागू किया जा सके। कार्यशाला के दौरान अलग-अलग तरीकों के माध्यम से नैक का दर्जा प्राप्त करने के बारे में बताया गया, ताकि वे अपने संस्थान में गुणवत्ता संवर्द्धन प्रक्रियाओं को समझ सकें और कार्यान्वित कर सकें और अपने आसपास के ऐसे अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को प्रशिक्षित करने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम हों जाएं जो कि अभी नैक से मान्यता प्राप्त नहीं है अथवा जिनकी रैंकिंग कम है। कार्यशाला के माध्यम से उन लोगों को यह कार्यशाला ऐसे संस्थानों के लिये बेहद सहायक साबित होगी, जो अपने शिक्षण संस्थान के लिए नैक का दर्जा प्राप्त करना चाहते हैं। इस कार्यशाला में मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साईंस एण्ड कॉमर्स, पुणे के प्राचार्य डॉ. संजय खरात, प्रो. वैंकटरमानी, आई़क्यूएसी महाराष्ट्र क्लस्टर के डॉ. बी.डी. भोले, एच. वी. देसाई कॉलेज पुणे के जन्तु- विज्ञान विभागाध्यक्ष श्री पियुष पहाडे और डीएवी वेलेन्कर कॉलेज ऑफ़ कामर्स, सोलापुर के श्री दीपक सी. नानावरे ने उपस्थित समन्वयकों का मार्गदर्शन किया।
रूसा व आईक्यूएसी का 5 दिवसीय कार्यशाला संपन्न, नैक का दर्जा प्राप्त करने के बारे में दी जानकारी

Leave a comment
Leave a comment