मुम्बई: मुलुंड कालिदास ग्रुप द्वारा एक धार्मिक यात्रा की पिकनिक का आयोजन किया गया। इस यात्रा में भारी संख्या में युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति रही। यह यात्रा मणि लक्ष्मी तीर्थ, ओमकार तीर्थ, वरवाद तीर्थ में दर्शन का लाभ लिया। मणि लक्ष्मी तीर्थ में सामूहिक भक्ति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चुन्नीलाल सिंघवी, प्रकाश वागरेचा, राकेश टुकलिया, प्रकाश गेलड़ा, हिम्मत सिंगवी, संजय सिंघवी, प्रदीप छाजेड़, विजय पटवारी, मूलजी धाकड़, विनती मेहता, सुरेश चौरड़िया, भरत डांगी, नवनीत डागा, विनोद सांखला, विनोद हिरण, शांतिलाल कोठारी, चेतन कोठारी, हिम्मत कोठारी, प्रकाश पामेचा, राकेश कोठारी, मीठालाल छाजेड़, जीवन धाकड़, भरत चंडालिया, भगवती चंडालिया, अमृत सिंघवी, नरेंद्र कोठारी, हस्तीमल सोनी आदि का सहयोग रहा। यह जानकारी राकेश टुकलिया ने दी।