मुंबई:पूर्व फैशन डिजाइनर और मॉडलसुनीता सिंह की मौत के मामले में गिरफ्तार बेटा और आरोपी लक्ष्य सिंह (26) ने एक नया खुलासा किया है। उसने ओशिवारा पुलिस को बताया कि उसकी मां के शरीर में उसके मृत पिता की आत्मा आया करती थी।
पुलिस को दिए आरोपी के बयान के अनुसार, उसकी मां पर पिता कुलदीप सिंह की आत्मा आने के बाद वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगती थी। अजीब प्रकार की आवाजें और उलटी-सीधी मांग करने लगती थी। इनमें पैसों से लेकर नशे की मांग शामिल है।
सूत्र बताते हैं कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि मां पर जब आत्मा आती थी, तो वह बेटे से शारीरिक संबंध बनाने की भी मांग करती थीं। इससे इनकार करने पर उसकी मां उससे लड़ती-झगड़ती थीं। बयान में आरोपी बेटे ने कहा है कि बुधवार को भी जब वह अपनी महिला मित्र के साथ पार्टी मना रहा था, तो मां भी नशे में वहां अजीब हरकतें करने लगीं। उधर, ओशिवारा पुलिस निखिल और आरोपी की महिला मित्र को सरकारी गवाह बनाकर इस रहस्यमय मौत की गुत्थी को सुलाझने में लगी है। पुलिस को एक बाबा की भी तलाश है।
बता दें कि लक्ष्य ने बुधवार को नशे में मां को धक्का देकर बाथरूम में बंद कर दिया था, इसके अगले दिन उसने विलेपार्ले से इस बुलाया था। बाबा ने बेसुध सुनीता को देखा और अस्पताल ले जाने की बात कही और वहां से निकल गया। उसने यह भी कहा कि होश में आने के बाद वह सुनीता के शरीर से आत्मा निकाल देगा। हालांकि लक्ष्य मां को अस्पताल नहीं ले गया, बल्कि वहां से महिला मित्र के साथ भाग गया। वहीं, स्थानीय एक टेलर की पहल पर एक इमिटेशन जूलर ने पुलिस को लोखंडवाला स्थित फ्लैट में एक महिला की लाश मिलने की सूचना दी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर नशे में धुत लक्ष्य को हिरासत में लिया था। लक्ष्य प्रतिबंधित ड्रग्स एएमपी (एस्टॉरायड) का आदी था, जिसे जिम जाने वाले और सेक्स के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं। लक्ष्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के खिलाफ मामला दर्ज है और वह अभी पुलिस हिरासत में है।
मॉडल और पूर्व फैशन डिजाइनर की मौत: आरोपी बेटे का नया खुलासा
Leave a comment
Leave a comment