नई दिल्ली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में वकार्यक्रम स्व से शिखर के छठे चरण – अध्यात्म के अंतर्गत NCR ( दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम एवं फरीदाबाद) ने प्रथम बार सामुहिक रूप से नवान्हिक जाप अनुष्ठान का आयोजन किया। नवरात्रों (17 – 25 अक्टूबर 2020) के पावन अवसर पर आचार्य श्री महाश्रण जी की विदुषी सुशिष्या समणीजी डॉ प्रतिभा प्रज्ञा जी (लंदन) के पावन सानिध्य में हुए इस अनूठे प्रयोग ने नव इतिहास का सृजन कर दिया। मंगल शुभारम्भ :17 अक्टूबर को कार्यक्रम में समणीजी ने प्रथम मंगलभावना का संज्ञान दिया एवं जाप करवाया। इस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी बैद एवं महामंत्री श्रीमती तरुणाजी वोहरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों ने सभी के प्रति मंगलकामनाएं कीं एवं कार्यक्रम की सुंदर परिकल्पना को सराहा।
प्रतिदिन एक मंगलभावना का सुंदर विश्लेषण, स्वयं की, घर की सुरक्षा के लिए मंत्रोच्चार और फिर आचार्यों द्वारा प्रदत्त जाप का पूर्ण तन्मयता से शुद्ध एवं लयबद्ध उच्चारण- – निश्चित ही समणीजी ने सभी साधकों को भक्ति रस से सराबोर कर पवित्र आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण किया। उनका यह सानिध्य सभी के लिए अमूल्य निधि है । इस कार्यक्रम के समायोजन में सभी चार महिला मंडलों ने सुव्यवस्थित ढंग से श्रम का नियोजन किया । कार्यक्रम में समय- समय पर अनेक अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की पदाधिकारियों और सदस्यों का भी साथ मिला। ट्रस्टी श्रीमती सूरज जी बरड़िया ने इसे शक्ति का संदेश बताया। कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती पुष्पा जी बैंगानी ने अनुष्ठान को आनंद की अनुभूति कराने वाला बताया ।श्रीमती चंपा देवी कोठारीने इसे प्रेरणादायी प्रयोग बताया।समापन: अंतिम दिन- 25 अक्टूबर को अ भा ते म मं चीफ ट्रस्टी शांता जी पुगलिया ने नवकार मंत्र का उच्चारण कर आयोजन का मंगल प्रारम्भ किया। अ.भा. ते.म.मं की श्रीमती सुनीताजी जैन ने समणीजी का अभिनंदन किया। मंगलभवना प्रवचन और जाप के पश्चात समणीजी को चारों महिला मंडलों का कृतज्ञता ज्ञापन स्वरूप एक वीडियो दिखाया गया ।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पाजी बैद ने समणीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा अनुष्ठान के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी। महामंत्री श्रीमती तरुणाजी बोहरा ने सभी को जाप के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्ध्वरोहण का संदेश दिया।
भीलवाड़ा की प्रसिद्ध नाहर सिस्टर्स ने मधुर भजन प्रस्तुत किये। दिल्ली अध्यक्ष श्रीमती निर्मलाजी कोठारी ने जाप के महत्व पर प्रकाश डाला और इस अनुष्ठान को बहुत ही साताक़री बताया । सभी संभागी महिला मंडलों ने प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करी। अ.भा.ते.म.मं. कार्यकारिणी सदस्य एवं नोएडा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्चनाजी भंडारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। आपसी स्नेह और सामन्जस्य परिलक्षित करने वाला यह अनुष्ठान निश्चित ही एक सफलतम आयोजन रहा। 9 दिनों में 1500 से अधिक साधकों ने इस अनुष्ठान का लाभ लिया।
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में सामूहिक नावन्हिक जप अनुष्ठान का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment