जम्मू:जम्मू एवं कश्मीर में 13 साल बाद हुए स्थानीय नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में सोमवार को करीब 64 फीसदी वोट पड़े। चुनाव अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में शाम 4 बजे तक 63.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
चुनाव में जम्मू क्षेत्र में मतदाताओं में जहां भारी उत्साह देखने को मिला, हालांकि घाटी में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। इस चरण में 11 जिलों में वोट डाले गए। जम्मू एवं कश्मीर के 11 जिलों में पहले चरण के लिए सोमवार को हुए मतदान में दोपहर 3 बजे तक कश्मीर क्षेत्र में 18 फीसदी तथा जम्मू क्षेत्र में 62 फीसदी मतदान हो चुका था। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे खत्म हुआ। चुनाव राज्य के 1,145 नगर पालिका में होना। जिसमें पहले चरण में 422 के लिए सोमवार को वोट डाले गए। चार चरणों में होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए 1,204 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान का आखिरी चरण 16 अक्तूबर को संपन्न होगा। मतगणना 20 अक्तूबर को होगी।
जम्मू में जहां लोग मतदान को उत्साहित दिखया वहीं कश्मीर में नजारा बिल्कुल इसके उलट देखने को मिला। निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान दो प्रमुख दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा किए गए बहिष्कार के बीच हुआ है।
श्रीनगर में सबसे कम वोट
आम हड़ताल के कारण राजधानी श्रीनगर में सबसे कम वोट पड़े। श्रीनगर में महज 3.5 प्रतिशत ही मतदान हुआ। वहीं अनंतनाग में 5 फीसदी तक वोट पड़े। बड़गाम और बारामूला में भी मतदान कम हुआ। कुपवाड़ा में हालात थोड़े बेहतर रहे।
केंद्रीय मंत्री ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पूर्व उप मुख्य मंत्री कविंद्र गुप्ता जम्मू के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। चुनाव के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गईं। जम्मू के कई बूथों में लोगों की लंबी लंबी कतारें भी देखीं गई।
लद्दाख में दिखा मतदाताओं में उत्साह
लद्दाख में लेह एवं करगिल में मतदान केन्द्रों के बाहर उत्साहित मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। ये राज्य के वो इलाके हैं जो आतंकवाद से लगभग मुक्त है और अलगाववादियों के बहिष्कार को हमेशा अनदेखा करते रहे हैं।
बांदीपोरा में पथराव, भाजपा प्रत्याशी घायल
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की, इसमें भाजपा का एक प्रत्याशी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा नगर निगम समिति के वार्ड क्रमांक 15 के भाजपा प्रत्याशी आदिल अहमद बुहरू उस समय घायल हो गए जब दाचीगम में शरारती तत्वों ने उन पर पत्थर फेंके। उस समय वह एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने जा रहे थे। बुहरू को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। चुनाव के दौरान बांदीपोरा के कई इलाकों से पथराव की खबरें हैं।
मीरवाइज की नजरबंदी जारी, गिलानी को छूट नहीं
हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को सोमवार को भी उनके घर में नजरबंद रखा गया, जबकि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी भी अपने घर तक सीमित हैं उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली है। इसी बीच, दक्षिण कश्मीर में काजी यासिर को सुबह ही अनंतनाग स्थित उनके घर पर छापेमारी कर एहतियातन हिरासत में लिया गया। उन्हें सदर पुलिस थाने में रखा गया है।
हड़ताल से जनजीवन प्रभावित
जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के विरोध में अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान की वजह से घाटी में सोमवार को जनजीवन प्रभावित हुआ। हड़ताल की वजह से घाटी में दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से वाहन नदारद रहे। प्रशासन ने अलगाववादियों की हड़ताल देखते हुए एहतियातन श्रीनगर में कर्फ्यू की तरह पाबंदिया लगा दी हैं। पुराने श्रीनगर तथा सिविल लाइन क्षेत्र में दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
13 साल बाद कश्मीर में हुए निकाय चुनाव, पहले चरण में 64 फीसदी मतदान
Leave a comment
Leave a comment