नई दिल्ली:अमिताभ बच्चन काफी प्राउड फील कर रहे हैं क्योंकि पोलैंड स्थित एक स्क्वायर का नाम उनके पिता हरिवंश राय के नाम पर रखा गया है। उन्होंने इसे अपने परिवार के लिए और भारत के लिए बेहद गर्व का क्षण कहा है।
फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “व्रोकला शहर की सिटी काउंसिल, पोलैंड ने एक स्क्वायर का नाम मेरे पिता के नाम पर रखने का फैसला किया है। दशहरा पर यह एक आशीर्वाद की तरह है। मेरे परिवार के लिए, व्रोकला के भारतीयों के लिए और भारत के लिए यह एक गर्व का क्षण है। जय हिंद।” इस पोस्ट पर फिल्मी दुनिया के कई सितारे रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी और शमिता शेट्टी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कॉमेंट किया है। टीवी एक्टर अहाना कुमरा ने लिखा, “कितना अच्छा है सर !! वंडरफुल न्यूज! हैप्पी दशहरा!”
अमिताभ बच्चन के कई फैन्स ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है सर”। एक अन्य फैन ने लिखा, “सर पूरी इंडस्ट्री में आपके और आपके पिता जैसे स्टार्स नहीं हो सकते”।
बता दें, दिसंबर में, अमिताभ ने बताया था कि व्रोकला ने उनके पिता के नाम पर एक स्क्वायर का नाम रखना तय किया है। उन्होंने अपने पिता के सम्मान में उस देश की एक चर्च से फोटो शेयर की थी, इसके साथ उन्होंने लिखा था, “यूरोप के सबसे पुराने चर्च में से एक, पोलैंड में बाबूजी के लिए प्रार्थना करते हुए।”
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी लिखा “इस आदर सम्मान का मैं हकदार नहीं, विनम्र विनय पूर्ण, आभार! यह वह देश है विदेश में, जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है। एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्था नहीं हो सकती।”