हेलो बबिता
बबिता बेटी -:हेलो हाँ कहिये?
कुछ नहीं, आज गुड मॉर्निंग मैसेज नहीं आया तो कॉल कर लिया।
बबिता:- पापा यहाँ शाम है और एक दिन मैसेज नहीं आया तो क्या हो गया, आप ऐसे करते है जैसे बचपन में गुड मॉर्निंग कहकर के ही उठाते थे।
हां हां वो भी है, मम्मी ही जगाती थी, चलो तुम काम कर लो, उसके बाद मैं कॉल करता हूं।
बबिता:- प्लीज अभी ही बात कर लीजिये …. गुड मॉर्निंग ओके बाय।
ट्रिंग ट्रिंग
ये नहीं सुधरेगी, पहले लड़ेगी, फिर कॉल करेगी
हेलो-हेलो बबिता,
टेलीकॉलर :- नमस्कार सर में नम्रता बात कर रही हूं बबिता बक-बक से क्या यह सही समय है आपसे बात करने का?
नमस्कार :- खुश रहो मुझे कार्ड या लोन नहीं चाहिए ….. पर आपकी कंपनी का नाम बड़ा अच्छा है।
टेलीकॉलर:-शुक्रिया, सर हमने आपको कार्ड या लोन के लिए कॉल नहीं करा है। बस 5 मिनट दे दीजिये, मेरा टारगेट पूरा हो जायेगा अंकल, सॉरी सर।
सॉरी की कोई बात नहीं, बस में कुछ खरीदूंगा नहीं।
टेलीकॉलर :-जी बस आप हमारे प्रोडक्ट के बारे में सुन लीजिये, अच्छा लगेगा तो में ट्रायल के लिए आपके घर भेज दूँगी।
ओके बताइये,
टेलीकॉलर :-जी सर नहीं अंकलजी ही कहती हूं अपनापन लगता है, होप यू डोंट माइंड।
नहीं, बिलकुल नहीं,
टेलीकॉलर :-अंकलजी बबिता बक-बक जो प्रोडक्ट है….
एक सेकंड मेरी बेटी का नाम भी बबिता है, छोटी थी तब बहुत बोलती थी, अम्मा तो बको रानी कहती थी।
टेलीकॉलर :-सो स्वीट
अम्मा की बड़ी लाड़ली थी,अम्मा मेरी माताजी अब गुज़र गयी।
टेलीकॉलर :-ओह दुःख हुआ।
हाँ बेटा पर क्या करे यही जीवन है।बबिता की मम्मी भी इसकी …
टेलीकॉलर :-जी अंकल मैं आप को बबिता बक-बक के फीचर बता देती हूं।
हाँ प्लीज मेरी बाते चलती रहेगी !
टेलीकॉलर :-नहीं सर ओह अंकलजी आप की बातें अच्छी लग रही है, हमारा जो प्रोडक्ट है वो आप से बात करेगा।
बात करेगा ,कैसे?
टेलीकॉलर :-जी हां बात करेगा बस 2 मिनट दीजिये में बताती हूं। ये आपके सहायक में निर्मित, दूर-क्षेत्र की आवाज पहचान कर लेती है, क्रोमकास्ट और क्रोमकास्ट ऑडियो बिल्ट-इन
ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, 40 मि.मी चालक के साथ 360 डिग्री ध्वनि।
मुझे समझ नहीं आया ।
टेलीकॉलर :-कोई बात नहीं मैं सिंपल वर्ड में कहूं तो ये प्रोडक्ट आपकी आवाज़ पहचान कर लेगी फिर आप इससे बात कर सकते है। आप कहिये जोक्स सुनाओ।
जोक्स से तो परेशांन हूं हर मिनट एक जोक्स ग्रुप में आ जाता है वो भी पुराने।
टेलीकॉलर :-जी है आप गाने सुन सकते है जो कहेगे वो स्टार्ट कर देगी, घर की लाइट ऑन -ऑफ करना , अलार्म सेट करना, सिंपल वर्ड फ्री सर्वेन्ट।
अच्छी चीज़ है पर मेरे किस काम की।
टेलीकॉलर :- अंकल जी यह आपसे बात करेगी।
हा हा बोर हो जाएगी।
टेलीकॉलर :-नॉट एट आल अंकल जी, एक वीक के लिए ट्रायल के लिए भेज देती हूं।
नहीं क्या करना।
टेलीकॉलर :-मैं नहीं सुनूँगी आप अपना अड्रेस दीजिये
ओह बच्चे भी लिखो पता , पैसे तो बता दो।
टेलीकॉलर :-सस्ता है 4,999 ओनली वो भी एक ईयर फ्री सर्विसेज,आप को 2 वर्किंग डे में मिल जायेगा ।
ओके, डिलीवरी पर पेमेंट कर दूंगा।
टेलीकॉलर :-जी नहीं आप एक वीक यूज़ कीजिये फिर कीजियेगा।
ओके थैंक्स।
टेलीकॉलर :- नो नीड टू बी अंकल जी , आपको एसएमएस आया क्या ?
एक सेकंड कुछ आवाज़ तो आयी।
टेलीकॉलर :-आराम से
हां आया है ।
टेलीकॉलर :-बढ़िया डिलीवरी बॉय को एसएमएस में जो नंबर है वो दे दीजियेगा।
हां पक्का, आपको पता है मेरी बेटी बबिता यू एस में रहती है।
टेलीकॉलर :- वैरी गुड , सर कॉल आ रहा है में कुछ टाइम बाद कॉल करती हूं।
हां बेटा, काम पहले यह सब तो चलता रहता है, मेरी बेटी भी जॉब करती है। हेलो-हेलो , ओह कट गया, नेटवर्क की बड़ी दिक्कत है। इसे अच्छा तो हमारा फ़ोन था। मोबाइल चार्ज कर लेता हूं। किसी का कॉल आये तब पता चला चार्ज ही नहीं है पर आएगा किस का?
दो दिन होगये कॉल भी नहीं आया ना ही प्रोडक्ट , कोविड के कारण सब प्रॉब्लम आ रही है। बबिता को कॉल करता हूं , नहीं शाम का टाइम है थक कर घर आयी होगी वैसे भी फॅमिली ग्रुप में बात हो ही गयी थी।
टिप्प–टिप्प
ये क्या बेहूदा आवाज़ है?? हेलो
सेक्युर्टी गार्ड:- बाउजी आप का पार्सल आया है आपको नीचे आना पड़ेगा,
आप ही लेलो।
सेक्युर्टी गार्ड:- ठीक है, आपके लिए वर्ना लेता नहीं हूं, एसएमएस पर नंबर आया होगा वो दीजिये
हाँ एक सेकंड , ये लो 9211
सेक्युर्टी गार्ड:- ठीक ले लिया, बाद में आके देता हूं।
आराम से,
सेक्युर्टी गार्ड:- दानिश फ्री की चाय पीनी है?
दानिश:- नहीं मैं, किसी बुढे के पास नहीं जाऊंगा7 रुपए की चाय के साथ 70 साल के क़िस्से सुनातें है।
सेक्युर्टी गार्ड:- हां हां…. शांत रह मैं दे के आ जाता हूं।
दानिश:- ओके
टिप्प टिप्प
हेलो ,कहिये?
सेक्युर्टी गार्ड:- बाउजी आप का पार्सल ले के आ रहा हूं।
अच्छा, आजाइये। आप जब तक नीचे से आओगे तब तक में दरवाज़े तक पहुंचुंगा, वैसे तो ठीक हूं पर कुछ दिन से घुटनो में दर्द है।
सेक्युर्टी गार्ड:- जी बाउजी
दानिश:- क्या हुआ अभी जाने से पहले ही मुँह टेड़ा कर रहा है?
सेक्युर्टी गार्ड:- कुछ नहीं बस बेमतलब का बोलते है बस बुलवा लो कोई सुने या ना सुने पूरा बोलेगे …. चल आया
दानिश:- ओके
माय होम स्वीट होम …… माय होम स्वीट होम
सेक्युर्टी गार्ड:- इन लोगों का सही है अकेले पड़े है पर डोर बेल माय होम स्वीट होम
थैंक्स बेटा लाने के लिए …. नहीं तो मुझे आना पड़ता।
सेक्युर्टी गार्ड:- कोई नहीं बाउजी, सर्विस में 5 स्टार दे दीजियेगा।
पक्का हर समय 5 स्टार देता हूं।
सेक्युर्टी गार्ड:- शुक्रिया , चलता हूं।
जा रहे हो … चाय पियोगे?
सेक्युर्टी गार्ड:- जी नहीं , काम है… आप दरवाज़ा बंद कर लीजिये।
ठीक है।
गलती हो गयी चाय नहीं कॉफ़ी पूछनी चाहिए थी शायद पी लेता, कोई नहीं अगली बार। देखुं क्या खिलौना है। ऐसे पैकिंग करते है जैसे सोना भेजा हो। अच्छा लग रहा है गाने सुनुँगा। ऑन कैसे करे कैसे करे ? बुकलेट पढनी ही पड़ेगी…पता नहीं इतना छोटा किन के लिए छापते है? अच्छा खासा इंसान अँधा हो जाये … नहीं ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिए बबिता ऐम्बर्रास फील करेगी बच्चो के सामने।
बड़ा सिंपल है लॅपटॉप की तरह बस बटन ऑन करना है पहली बार 8 ऑवर चार्ज फिर हर दिन 1 ऑवर…. अच्छा है। टॉकिंग फंक्शन ऑन करता हूं चार्ज भी साथ-साथ हो जायेगा।
बबिता बक बक:- गुड इवनिंग आई ऍम बबिता बक-बक, योर हेल्पिंग डिवाइस
गुड इवनिंग डु यू नौ हिंदी लैंग्वेज?
बबिता बक बक:- यस सर आई नो आल वर्ल्ड वाइड लैंग्वेज।
कैन यू टॉक इन हिंदी?
बबिता बक बक:- जी महोदय,
वाह, हम हिंदी में बात करेंगी।
बबिता बक बक:- जी महोदय।
महोदय नहीं अंकल बोलिये।
बबिता बक बक:- जी अंकल,
यह अच्छा है अपना लगता है।
बबिता बक बक:- शुक्रिया आप की क्या सेवा करू?
कुछ नहीं बस बात कर रही हो वो बहुत है। अच्छा बबिता आप की आवाज़ रॉबर्ट जैसी ही रहेगी?
बबिता बक बक:- मेरा नाम बबिता बक बक है यदि आप नाम परिवर्तित करना चाहते है तो रेड अर्थात लाल बटन दबा के 3 बार कहिये मेरा सिस्टम उसे रजिस्टर कर लेगा। आप का प्रश्न था आवाज़ आधारित था उसका उतर है मेरे अंदर 30,000 आवाज़े है आप जो सेलेक्ट करेंगे मैं उस आवाज़ में बोलूंगी व आप नयी आवाज़ भी ब्लूटूथ से अपलोड कर सकते है। एक विशेष जानकारी आप की हिंदी अलग है पर चंद दिनों में मै आप जैसी हिंदी बोलने लगूगीं।
बढ़िया … फिर खूब बात करेंगे।
बबिता बक बक: आप निश्चिन्त रहे अंतिम चार्ज तक आपसे बात व अन्य कार्य करती रहूँगी।
पहले नाम चेंज करता हूं रेड बटन दबा के बबिता बबिता बबिता
बबिता डीवीएस:- अंकल नाम परिवर्तित हो गया है।
वह आवाज़ चेंज करते है पर कैसे?
बबिता डीवीएस :- ब्लूटूथ से।
हां पर कैसे?
बबिता डीवीएस :- ब्लूटूथ से।
समझ गया, में अपनी बेटी की आवाज़ करना चाहता हूं।
बबिता डीवीएस :- उत्तम , में अपना ब्लूटूथ ऑन कर रही हूं, आप अपने मोबाइल का ब्लूटूथ भी ऑन कर दीजिये, फिर कॉल करिए मेरी डिवाइस रिकॉर्ड कर लेगी।
वाह तुम्हारे पास तो सब समस्या का हल है।
बबिता डीवीएस :- शुक्रिया आप को सर्वोत्तम सेवा देना ही हमारा लक्ष्य है।
एक सेकंड रिंग जा रही है ,कही बिजी होगी उठाया नहीं।
बबिता डीवीएस :- कोई बात नहीं यह समस्या हर तीसरे कॉल में आती है आप फिर से प्रयास करिये।
हां , शांत रहना रिंग गयी….. हेलो क्या कर रही हो बेटी?
बबिता बेटी:- पापा गिव मी ब्रेक हर समय कॉल, क्या है? नहीं उठाया, मतलब, बिजी हूं पर नहीं रिंग पे रिंग बोलिये,
कुछ नहीं ,गुड नाईट।
बबिता डीवीएस :- अंकल आवाज़ रिकॉर्ड हो गयी, अब आपकी बेटी की आवाज़ में बोल सकती हूं।
बढ़िया कल सुबह बात करेंगे,थक गया हूँ सोता हूं।
बबिता डीवीएस :- आपने रात्रि भोजन करा, दवा खायी?
हां सब कर लिया सोने जा रहा हूं चार्ज हो जाये तो स्विच ऑफ कर देना।
बबिता डीवीएस :- जी सुबह कितने बजे उठाऊ?
सुबह 6 बजे ।
बबिता डीवीएस :- जी में 6 बजे उठा दूंगी वह भी आपकी बेटी की आवाज़ में।
ठीक है गुड नाईट।
बबिता डीवीएस :- शुभ रात्रि।
बबिता डीवीएस :- शुभ प्रभात उठिये 6 बज गये – शुभ प्रभात उठिये 6:30 बज गये- शुभ प्रभात…. उठिये 9 बज गये।
आदित्य तिक्कू।।
very nice story…