मुंबई:पालघर में अप्रैल में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके वाहन चालक की हत्या के मामले के संबंध में पुलिस ने शनिवार को 38 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को दहानू की एक अदालत ने चार नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उन्होंने कहा कि इससे पहले 21 अक्टूबर को कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उसके अगले दिन आठ व्यक्ति गिरफ्तार किये गए थे। अधिकारियों ने कहा कि अब कुल 70 आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। मामला 16 अप्रैल का है जब दो साधु अपने वाहन चालक के साथ मुंबई से सूरत जा रहे थे और पालघर के गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने उन्हें बच्चा चोरी के शक में पीट पीट कर मार डाला था।
बता दें कि पालघर लिंचिंग मामले में आज से पहले 376 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था, जिसमें से 11 नाबालिग हैं। हालांकि, 28 आरोपियों और 9 नाबालिगों को जमानत पर छोड़ा जा चुका है। बता दें कि इस साल अप्रैल में पालघर में दो साधुओं की मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई थी। इस मामले के खिलाफ पूरे देशभर में लोगों का गुस्सा फूटा था। सामने आए वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठे थे।
70 साल के कल्पवृक्ष गिरी, सुशील गिरी (35) अपने ड्राइवर नीलेश तेलगाडे (30) के साथ गाड़ी से जा रहे थे, जब पालघर से 100 किलोमीटर दूर स्थित गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने उन्हें बाहर खींच लिया था। इसके बाद, उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दोनों साधु वाराणसी के जूना अखाड़ा के थे और वे सूरत में महंत श्री राम गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।