नई दिल्ली:फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन्स के लिए बुरी खबर है क्योंकि कोविड-19 का उनका दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। इससे अब वो चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। इस बात की सूचना ‘डेली मेल’ ने दी है।
इससे पहले पैंतीस साल के रोनाल्डो को पहली बार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुर्तगाल की टीम से अलग कर दिया गया था। रोनाल्डो को लिस्बन में स्वीडन के खिलाफ टीम के नेशन्स लीग मैच से दो दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था।