बोईसर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में बोईसर तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा गुरुवार को जैन उपाश्रय में सुबह 8:00 से 9:00 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामायिक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें जैन उपाश्रय में 15 मेंबर और और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए 36 मेंबर ने अपने अपने घर पर सामायिक की टोटल सामायिक 51 हुई तेरापंथ युवक परिषद के युवा नेता परामर्शक चमन जी को खोखावत ने और सभा अध्यक्ष दिलीप राठौड़ दोनों ने अपने विचार रखे और आभार व्यक्त किया तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोलंकी ने।
जैन उपाश्रय में लक्ष्मी लाल जी चप्पलोत, ख्याली लाल जी खोखावत, ज्ञानचंद जी जैन, पंकज श्री श्रीमाल, राकेश खोखावत, दिलीप राठौड़, विनोद चप्पलोत, जगदीश बंब, चमन जी खोखावत, हीरालाल जी बाफना, मोतीलाल जी मांडोत, चंद्र प्रकाश सोलंकी, किशोर मंडल के प्रभारी भरत परमार, कुशल खोखावत आदि का विशेष तौर से इन लोगों का सहयोग रहा।
बोईसर तेयुप ने किया जैन उपाश्रय में सामायिक कार्यशाला का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment