मुंबई:पालघर में अप्रैल महीने में हुए लिंचिंग मामले में राज्य क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने बुधवार को 218 नए आरोपियों को नामजद और 50 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए 50 लोगों को गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
पालघर लिंचिंग मामले में अब तक 376 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 11 नाबालिग हैं। हालांकि, 28 आरोपियों और 9 नाबालिगों को जमानत पर छोड़ा जा चुका है। इस बीच, मामले के 62 आरोपियों की जमानत याचिका पर गुरुवार को ठाणे में विशेष सत्र न्यायाधीश पीपी जाधव सुनवाई करेंगे। बता दें कि इस साल अप्रैल में पालघर में दो साधुओं की मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई थी। इस मामले के खिलाफ पूरे देशभर में लोगों का गुस्सा फूटा था। सामने आए वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठे थे।
70 साल के कल्पवृक्ष गिरी, सुशील गिरी (35) अपने ड्राइवर नीलेश तेलगाडे (30) के साथ गाड़ी से जा रहे थे, जब पालघर से 100 किलोमीटर दूर स्थित गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने उन्हें बाहर खींच लिया था। इसके बाद, उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दोनों साधु वाराणसी के जूना अखाड़ा के थे और वे सूरत में महंत श्री राम गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
वहीं, हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि घटना के सिलसिले में कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ को राज्य सरकार ने बताया था कि उसने इस मामले में पिछले महीने एक हलफनामा दाखिल किया है। इस हलफनामे में इस मामले में कथित रूप से कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सहित अनेक विवरण दिए गए हैं।