पालघर। पालघर तेयुप की नवगठित टीम की शपथ विधि कार्यक्रम का आयोजन रविवार 18 अक्टूम्बर को सुबह तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी ठाणा 3 का मंगल सान्निध्य प्राप्त हुआ। समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी मे युवाओं को संघ और संघपति के प्रति जागृत रहने के बारे में बताया। समणी सुमन प्रज्ञा जी ने गीत के माध्यम से युवाओं को प्रेरणा दी। सभी का स्वागत नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश बाफना ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभा उपाध्यक्ष चतुर जी तलेसरा ने किया। नव गठित टीम को शपथ सभा मंत्री दिनेश राठौड़ ने दिलवाई और अग्रिम कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की। महिला मंडल अध्यक्षा संगीता बाफना ने शुभकामनाएं देते हुए अपने भावो की अभिव्यक्ति दी। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दिलीप परमार ने किया। संघगान का गायन हितेश बदामिया व दिपेश बदामिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रितम राठौड़ ने किया।
पालघर तेयुप की शपथ विधि

Leave a comment
Leave a comment