मुंबई:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई और पुणे से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 50 लाख रुपये मूल्य का मारिजुआना (एक प्रकार का मादक पदार्थ) बरामद किया।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ब्यूरो की मुंबई इकाई की एक टीम ने पुणे जिले में शुक्रवार को लोनावाला डाकघर की तलाशी के दौरान 1036 ग्राम मारिजुआना बरामद किया। अधिकारी के मुताबिक इसके अलावा, नवी मुंबई के नेरूल से 74 ग्राम मारिजुआना जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो व्यक्तियों– अहमदाबाद के श्रीमय शाह (26) और नवी मुम्बई के ओंकार टुपे (28) को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंधित सामग्री अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50-55 लाख रूपये की है, इसे कनाडा से लाया गया था एवं मुंबई और अहमदाबाद में पहुंचाया जाना था।
एनसीबी के अनुसार दोनों आरोपियों के विरुद्ध ड्रग्स संबंधित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।