पालघर। अभातेयुप द्वारा निर्देशित सामायिक (समियाए धम्मे) कार्यशाला के तहत पालघर तेयुप द्वारा रविवार 18 अक्टूम्बर को तेरापंथ भवन में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए सामायिक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें 37 युवकों ने सामायिक की आराधना की। समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी ठाणा 3 का मंगल पाथेय प्राप्त हुआ। स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष प्रकाश बाफना ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री दिलीप परमार ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रितम राठौड़, केतन राठौड़ थे। समाचार प्रदाता दिनेश राठौड़।
पालघर में समियाए धम्मे कार्यशाला का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment