मुंबई: त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत के अपने ऐप माई वीडियो पर महिला सशक्तिकरण व् लैंगिक समानता के विषय पर लोगों की मनः स्थिति का विश्लेषण करने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार एक अनोखी प्रतियोगिता ‘लेट्स री क्रिएट द टेल्स ऑफ़ जस्टिस विद माईवीडियो’ (Let’s re create the tales of justice with MIVDO) का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत रामायण और महाभारत की गाथाओं में वर्णित हर पात्र हमें वर्तमान समय में किस प्रकार न्याय के लिए आवाज़ प्रखर करने व् लैंगिक समानता के सन्देश देते हैं, इस विषय पर लोगों से उनके विचार साझा करने की अपील की गई। दिनांक 03 से 17 अक्टूबर 2020 तक चलने वाली इस अनूठी प्रतियोगिता के अंतर्गत देश भर से प्रतिभागियों ने विभिन्न कैटेगरीज़ जैसे ड्राइंग, नृत्य, संगीत, कविता, विचार आदि से सम्बंधित वीडियोज़ व् तस्वीरों को साझा किया।
इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता दी और सीता, द्रौपदी, राम, कृष्ण आदि के जीवन को आज के समय में कैसे आत्मसात कर सकते हैं, इस पर अपने क्रांतिकारी विचार प्रस्तुत किये।
त्रेता द्वारा इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों की सूची जारी की गई जिसके अनुसार ओड़िसी नर्तक कृष्णेंदु साहा, विज़ुअल आर्टिस्ट पारस जैन, चित्रकार अमित केसरवानी, केंद्रीय विद्यालय चम्पावत में कक्षा प्रथम की छात्रा संस्कृति आर्य, उदयन इंटरनेशनल स्कूल चम्पावत में कक्षा षष्ठम की छात्रा शिक्षा आर्य व् उद्यमी पराग रस्तोगी को उनकी अतुलनीय प्रतिभा व् विचारों के लिए ‘माई वीडियो फेस ऑफ़ टैलेंट’ की उपाधि से नवाज़ा गया।
इसके अतिरिक्त त्रेता द्वारा आयोजित की जा रही अन्य प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कंपनी के पदाधिकारी ने बताया कि माई वीडियो (MIVDO) व् बंधु (बंधू) ऐप्स पर नवरात्रि व् दशहरा के पावन अवसर पर ‘द पॉवर ऑफ़ नाइन (The Power of Nine)’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर तक किया जा रहा है| इस प्रतियोगिता के ज़रिये हमारा प्रयास है, नवरात्रि व् दशहरा जैसे पावन पर्वों का आने वाली पीढ़ी से साक्षात्कार कराएं व् देश भर में डिजिटल माध्यम से इन उत्सवों का रंगारंग जश्न मनाएं।