जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर के युवा लेखक अंशुमन भगत की दूसरी किताब का प्रकाशन कन्नन पब्लिकेशन द्वारा हुआ, इस किताब में हमारी जीवन शैली के विषय में काफी कुछ विचार के रूप में लिखा गया है, जिसे पढ़कर पाठकों को मिलेगी आत्मनिर्भरता और स्वप्रेरणा से जुड़ी ज्ञान का अनुभव। किताब में लेखन के माध्यम से उनका प्रयास होता है कि वह ज्यादातर युवाओं को प्रेरित करें, ताकि वे अपने राह से अलग ना भटके और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकें। ताकि आने वाले दिनों में उन्हें सफलता मिल सके। वह अपनी बातों को किताब में इतनी सरलता और खूबसूरती से लिखते हैं कि सभी वर्ग के पाठकों को इसे समझना आसान हो जाता है जो कि पाठकों के लिए प्रभावशाली साबित होता है। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली किताब “योर ऑन थॉट” लिखा था। जो कि अमेजॉन का बेस्ट सेलर किताब रहा है साथ ही साथ इनकी दूसरी किताब भी अमेजॉन बेस्ट सेलर किताब बन चुकी है इस किताब का शीर्षक “बेस्ट इंस्पिरेशनल कोट्स बाय अंशुमन भगत” है। इस किताब मे अंशुमन भगत द्वारा लिखा गया सबसे बेहतरीन और प्रसिद्ध प्रेरणात्मक विचारो का संग्रहण किया गया है। जिसे पढ़ कर लोग अपने दैनिक जीवन में काफी कुछ अच्छा और बदलाव कर सकते है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज कल के युवा मनोरंजन की ओर ज्यादा आकर्षित होते जा रहे हैं। अंशुमन अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि युवाओं को उनके लेखन से काफी मदद मिले ताकि युवा हमेशा सही मार्ग की ओर बढ़े। यह जरूरी है कि आज की युवाओं को खुद से अपने विचारों को समझ कर सही दिशा कि और बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए, ताकि उनके माता-पिता और सगे संबंधी को उन पर गर्व हो। युवाओं को मोबाइल और वीडियो गेम के अलावा किताबों का भी पढ़ने का शौक होना चाहिए, जिससे उन्हें सही ज्ञान की प्राप्ति हो। ताकि इसके माध्यम से वे आत्मनिर्भर बन सकें। अगर ऐसे हालात में अंशुमन भगत लेखन के माध्यम से अपने वर्ग के युवाओं को उन्हें प्रेरित करने का प्रयास करते है तो यह काफी सराहनीय है। उनकी यह सोच उन्हे लोगों के बीच और ज्यादा लोकप्रिय बनाती है।
स्व-प्रेरणा सभी के लिए महत्वपूर्ण हैः अंशुमन भगत

Leave a comment
Leave a comment