नालासोपारा (मुंबई)। विरार में वर्षावास में विराजमान मुनि श्री सुव्रतकुमार जी स्वामी ठाणा 3 के दर्शन करके, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में सेवा संस्कार और संगठन के त्रिआयामी उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी मुनिवरम को प्रदान कर के बैनर का अनावरण किया। मुनि श्री से प्रेरणा पाथेय प्रदानकर मंगलपाठ का श्रवण किया। नालासोपारा रेल्वे परिसर के प्रांगण में विश्व में फैले कोरोना संकट को देखते हुए तेरापंथ युवक परिषद ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए आधुनिक चिकित्सा पद्धति में सबसे कारगर सिद्ध हो रहे प्लाज्मा ट्रीटमेंट के प्रति जन जागरूकता अभियान की शुरुवात की।
सभा मंत्री लक्ष्मीलाल जी मेहता ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुवात की। महिला मंडल की बहनो ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मनोहर लाल मीणा स्टेशन मास्टर एवं RPF अधीक्षक इंचार्ज इस्पेकटर नाथूराम जाट रहे। दोनों ने स्थानीय परिषद की बहुत ही प्रसंशा की और कोरोना से बचाव और कोरोना से लड़ने के बारे मे विस्तृत तरीके भी बताए। एवं कहाँ की आप समय – समय पर ब्लड डोनेशन चिकित्सा एवं जरुरत मंद लोगो की सेवा आदि सामाजिक कार्य करते रहते हों, तेयुप अध्यक्ष पारसजी बापना ने सभी का स्वागत किया।
ABTYP JTN प्रतिनिधि विकास धाकड़ ने प्लाजा के बारे में अपने भावों की अभिव्यक्ति दी, तेयुप मंत्री जितेश हिरण ने प्लाज्मा डोनेशन का सभी को महत्व समझाया एवं संघीय संस्थाओं की गतिविधियों से सभी का परिचय करवाया। आभार ज्ञापन किया तेयुप कोषाध्यक्ष किशन कोठारी ने किया। इस अवसर पर सभा कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी पूर्व तेयुप अध्यक्ष रमेश ढालावत निवर्त्तमान तेयुप अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, मुकेश मेहता,चंद्रेश ढालावत,दीपक सोलंकी, प्रसन्न चौरडिया, वसंत कोठारी,पंकज धाकड़, अरविन्द धाकड़,अर्पित ढालावत किशोर मंडल सयोंजक अवि धाकड़ सह-सयोंजक राहुल मेहता महिला मंडल सयोजिका अंजू छाजेड़ सह-सयोंजिका दिव्या बाफना,नीता कोठारी,कोषाध्यक्ष रंजना सोलंकी,सेजल चपलोत कन्या मंडल सयोंजिका शिखा चौहान एवं सभा,तेयुप,महिला मंडल,किशोर मंडल,कन्या मंडल एवं पुरे समाज से सराहनीय उपस्थिति रही।
तेयुप नालासोपारा ने प्लाज्मा ट्रीटमेंट जन जागरूकता अभियान के बैनर का अनावरण

Leave a comment
Leave a comment