पनवेल। तेरापंथ महिला मंडल पनवेल द्वारा मोबाइल कम्प्यूटर में एडिटिंग पोस्टर मेकिंग पीडीएफ मेकिंग ओर कम्प्यूटर जनरल नोलेज की जानकारी के लिए टेक्नोलोजी वेबिनार का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा हुई। मंडल संयोजिका ज्योति बाफ़ना ने मुख्य वक़्ता समकित पारिख जो की प्रोफ़ेसर ओर जेटीएन के सह सम्पादक भी है उनका ओर कार्यक्रम में उपस्थित मेवाड़ महिला मंडल मुंबई की अध्यक्षा राजकुमारी बोहरा मुंबई महिला मंडल कोषाध्यक्ष चंदा कोठारी इ मीडिया प्रभारी अलका मेहता ओर मीटिंग में उपस्थित सभी भाइयों बहिनो का हार्दिक स्वागत किया। सह संयोजिका वर्षा चंडालिया ने समकित पारिख का सभी से परिचय करवाया। बाद में समकित पारिख ने कम्प्यूटर मोबाइल से कैसे ओर कोन कोन से ऐप द्वारा टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करे उश बारे में विस्तृत जानकारी दी। दूसरे क्षत्र जिज्ञासा समाधान में भी उन्होंने ग्राफ़िक्स विडियो मेकिंग आदि के बारे में बहुत सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई। अंत में आभार कार्यकारिणी सदस्य रचना बाफ़ना ने व्यक्त किया।
तेरापंथ महिला मंडल पनवेल द्वारा टेक्नोलोजी वेबिनार का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment