मुंबई:चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस दौरान बॉलीवुड इनसाइडर ट्विटर अकाउंट से उनके एक्सीडेंट को लेकर ट्वीट किया गया, जो वायरल हो गया है। इस ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि लक्ष्मीपति बालाजी एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं और साथ ही एक फोटो शेयर की गई, जिसके लिए दावा किया गया कि यह कार लक्ष्मीपति बालाजी की है। एक अन्य ट्वीट में ‘RIP Lakshmipathy Balaji’ भी लिखा गया। चलिए जानते हैं कि क्या है सच।
यह खबर फेक है, दरअसल ट्विटर पर ‘इंडिया कॉन्टेस्ट’ (@india4contests) अकाउंट पर एक सवाल पूछा गया कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सबसे पहली हैट्रिक किस गेंदबाज ने ली थी। लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक ली थी। इस सवाल के जवाब में तमाम लोगों ने लक्ष्मीपति बालाजी का नाम लिखा और इस वजह से वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे, जिसके बाद उनके एक्सीडेंट की फेक न्यूज शेयर की गई।