मुंबई। व्हाट नेक्स्ट थीम फॉर प्रोफेशनल का टैक्स ऑडिट पर वेबीनार शनिवार को सफल रहा। टैक्स ऑडिट के मुख्य वक्ता सीए वेदांत पारिख और सीए बृज शाह रहे जिन्होंने टैक्स ऑडिट के प्रोविजन को विस्तार से समझाया। वेबीनार के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ आईसीएआई सीए बीसी जैन रहे जो भारत जैन महामंडल के वाइस प्रेसिडेंट भी है और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी है जो समाज के लिए समर्पित कई सम्मान जनक अलंकारों “राजस्थान गौरव ” “समाज गौरव” “बेस्ट रिजनल काउंसिल अवॉर्ड्स” ,”बेस्ट यंगेस्ट अचीवर ” से सम्मानित रहे है। लायंस क्लब मुंबई वेस्ट के प्रवर्तक रहे और “इंटरनेशनल प्रेसिडेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड “से सम्मानित , ऐसे मेधावी प्रतिभाशाली देश की तीनों बड़ी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के सदस्य है और गोल्ड मेडलिस्ट रहे ,और समाज सेवी संस्थाओं – तेरापंथ,जीतो,प्रधान मंत्री ब्रिक्स एडवाइजरी कमेटी के सदस्य से जुड़े व्यक्तित्व की मंच पर उपस्थिति बड़े सम्मान का अवसर ही रहा।
पहले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. हेड ऑफ जीएसटी सीए अरविंद भंसाली रहे। जो बिरला के अनुभवों के बाद तीस साल के लंबे समय से रिलायंस को सेवा दे रहे है जो कंपनी आज विश्व की शीर्ष संस्था बन गई है,जिनका अप्रत्यक्ष कर , जीएसटी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्होंने अपने संबोधन में व्हाट नेक्स्ट थीम द्वारा किए जा रहे वेबीनर द्वारा प्रोफेशनल का ज्ञान वर्धन कर कोविड के समय का बेहतरीन उपयोग कर प्रशंसनीय कार्य करने के लिए धन्यवाद किया। व्हाट नेक्स्ट के मंच का संचालन सह संस्थापक सीए अभिषेक शाह ने किया।
व्हाट नेक्स्ट थीम के मॉडरेटर ,जेसीएएफ नवी मुंबई के प्रेसिडेंट सीए टीसी बाफना ने सभी अतिथियों का परिचय करते हुए स्वागत किया और उनके द्वारा कोरॉना महामारी के दौरान किए सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ में मुख्य वक्ताओं का भी परिचय किया गया। मुख्य अतिथि का बीसी जैन ने महामारी के दौरान प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट के भविष्य के बारे में बताया कि विश्व की आर्थिक व्यवस्था में कुछ समय के लिए गति धीमी हुई लेकिन तीव्रता से सुधार हो रहा है । भविष्य में प्रोफेशनल के लिए और नए नए विकास के रास्ते भी खुल रहे है ।देश के आर्थिक विकास में तकनीकी विकास से भागीदारी भी बढ़ेगी। वेनिनार में उपस्थिति में सीए करण भावसार,राहुल नरवारे , सीए प्रीति अभिषेक शाह, अमित शाह,सीए मनीष मेहता,सीए अनिल बापना,सीए रविन्द्र पारेख एवम् अन्यो ने उपस्थित रह वेबीनार को सफल बनाया।
नेक्स्ट थीम फॉर प्रोफेशनल का टैक्स ऑडिट पर सफल वेबिनर सम्पन्न

Leave a comment
Leave a comment