नोएडा। दिनाँक 12 अक्टूबर को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार स्व से शिखर तक कार्यक्रम के पांचवें चरण के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल, नोएडा ने मेगा कोविड-19 अमेरयरनेस सेमिनार ‘होगी वायरस पर जीत’ आयोजित किया गया। Zoom के माध्यम से किये गए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वाध्यक्ष श्रीमती कुसुमजी बैद ने सभी मंगलों में प्रथम मंगल नवकार मंत्र के उच्चारण से किया। चौबीसी – शीतल प्रभु स्तवन का संगान पूर्वाध्यक्ष श्रीमती संतोष जी बैद ने किया। अ. भा. ते. म. म. कार्यकारिणी सदस्य एवं नोएडा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्चनाजी भंडारी ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा कहा इन विषम परिस्थितियों में हम सकारात्मक बने रहें तथा सावधानियाँ बरतें तो निश्चित ही कोरोना से हम जीत जाएंगे। वक्ता : समर्पित युवा कोविड योद्धा डॉ बिरीनाजी काकती ने कोविड – 19 मरीजों के अस्पताल में इलाज , तथा ठीक हो जाने के बाद ध्यान रखने योग्य बातों पर सविस्तार चर्चा करी। प्रमुख वक्ता जानी मानी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ श्रीमती रेणुजी शुक्ला ने कोविड से जीतने के अनेक तरीके बताए साथ ही इस बात पर जोर दिया कि हम कोरोना से डरें नहीं और अपने मन को मजबूत बनाएं।
उन्होंने इस महामारी के इलाज व रोकथाम में कारगर कई होम्योपैथिक दवाएं भी बताईं। श्री रजनीश जी शुक्ला ने स्वस्थ रहने के लिए अत्यंत उपयोगी प्राणायाम प्रशिक्षण बहुत ही कुशलतापूर्वक दिया। हम सभी चिकित्सकों एवं अन्य कोरोना योद्धाओं के समर्पण, सेवा भाव और लगन के प्रति नतमस्तक हैं। हम सब की सावधानी, जागरूकता एवं कोरोना योद्धाओं की सेवाएं ही कोरोना से हमारी जीत सुनिश्चित करेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी 20 बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व सराहना करी । सभी वक्ताओं से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया । कार्यक्रम का संचालन व उपस्थित सभी का धन्यवाद मंत्री श्रीमती प्रीति तातेड़ ने किया।
नोएडा में अवेयरनेस सेमिनार ‘होगी वायरस पर जीत का आयोजन’

Leave a comment
Leave a comment