मुंबई:सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। नेहा कक्कड़ ने अचानक ही रोहनप्रीत सिंह संग अपने रिलेशनशिप की खबर का खुलासा कर अपने फैंस को चौंका दिया। ये खबर ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही। वहीं अब नेहा कक्कड़ और सिंगर रोहनप्रीत सिंह की शादी की खबरों के बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ इसमें लिखी हुई एक तारीख सुर्खियों में बनी हुई है। इस तारीख के सामने आते ही लोगों ने पहली नजर में इसे नेहा की वेडिंग डेट समझा। आइए जाते हैं क्या है पूरा माजरा…
https://www.instagram.com/p/CGT_QeyDat8/?utm_source=ig_embed
‘सेल्फी क्वीन’ नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी और रोहनप्रीत सिंह की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोंनो टेडिशनल लुक में एक-दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं। वहीं इसे शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में एक तारीख के बारे में फैंस को बताया। नेहा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने कई सारे हैशटैग लगाए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘रोहू के साथ।’ इसी कैप्शन में 21 अक्टूबर लिखा है।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी खबरों के बीच उनका एक नया गाना रिलीज होने वाला है। इस अपकमिंग गाने का पोस्टर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में साफ लिखा है कि नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह। लिरिक्स एंड कंपोजीशन नेहा कक्कड़ के द्वारा। इस तस्वीर फैंस के मिले जुले कमेंट्स आ रहे हैं।