नई दिल्ली:मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के चंद घंटे बाद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देश में व्याप्त बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और युवाओं को आश्वासन दिया कि केवल कांग्रेस ही उनके लिए रोजगार सृजित कर सकती है। राहुल ने अपने आठ किलोमीटर के रोड शो के अंतिम पड़ाव रद्दी चौक (जबलपुर) पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हम हरित क्रांति लाये, श्वेत क्रांति लाये, कंप्यूटर क्रांति लाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपसे (जनता) झूठे वादे किये।
उन्होंने कहा, मैं आपको पूरे विश्वास के साथ यकीन दिलाता हूं कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो युवाओं को रोजगार दिला सकती है। हम आपसे झूठा वादा नहीं करेंगे। यदि हम सत्ता में आयेंगे तो हम आपको रोजगार मुहैया करायेंगे। राहुल ने लोगों कहा, आप कांग्रेस पार्टी पर विश्वास कीजिए। हम झूठा वादा नहीं करते हैं। यदि हम वादा करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, मोदीजी ने पिछले साढ़े चार साल में ‘मेक इन इंडिया, ‘स्टार्ट अप इंडिया एवं ‘स्वच्छ भारत अभियान चलाकर देश को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा, मोदीजी ने अपनी जनसभाओं में लोगों को 15 लाख रूपये, 20 लाख रूपये एवं 30 लाख रूपये देने का वादा किया था। क्या हुआ, मिले क्या आपको। रोड शो में राहुल एक खुले वाहन में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल मौजूद थे।
कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो युवाओं को रोजगार दिला सकती है : राहुल गांधी

Leave a comment
Leave a comment