मुंबई:सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कई महीने हो चुके हैं। सुशांत केस की सीबीआई जांच चल रही है। अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के फैन्स के साथ मिलकर मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का फैसला किया है। श्वेता ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘मन की बात फॉर न्याय और सच के लिए अपनी आवाज उठाने का अच्छा अवसर है। हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं कि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है। मैं अपने इस परिवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे’।
बता दें कि इसके जरिए फैन्स सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मैसेज के जरिए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे।
इससे पहले सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा था कि वह अपने भाई को तो नहीं बचा सकीं, लेकिन न्याय जरूर लेकर रहेंगी। श्वेता ने लिखा था, ‘भाई, मैं तुम्हें बचा तो नहीं पाई लेकिन इंसाफ जरूर दिलाकर रहूंगी। हम दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया था कि हम एक-दूसरे की सुरक्षा करेंगे। लेकिन, मैं उसमें फेल हो गई, फेल हो गई मैं! लेकिन आज मैं तुमसे एक और वादा करती हूं और पूरे देश से भी कि हम सच जानकर रहेंगे। हम तुम्हें इसांफ दिलाकर रहेंगे।’
उन्होंने आगे लिखा था- ‘मैं अपने भाई को जानती थी वह बहुत ही खुश और फुल ऑफ लाइफ था। मेरे लिए वह एक बच्चे की तरह था। वह सिर्फ प्यार चाहता था। कोई एक बार, प्यार से हाथ फेर दे उसके सिर पर, प्यार से बात कर ले, बस उसके लिए बहुत था। उसे खुश करने के लिए बहुत था। वह ऐसा इंसान नहीं था जो अपनी जान ले सके। मेरा दिल नहीं मानता। चलो अपनी सोच साफ रखते हैं। हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या रहा। यह सत्य का आग्रह है।’