राजेश्वरी नगर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान मे तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला “मेरी परिषद् और उत्तरदायित्व” का आयोजन होटल 1947, राजराजेश्वरी नगर में किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जी कोठारी, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल जी कटारिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश जी पोकरणा अभातेयुप सदस्य विशालजी पितलिया, राकेश जी दक, आलोक जी छाजेड़, दिनेश जी मरोठी तथा विजयनगर युवक परिषद् के अध्यक्ष पवन मंडोत, हनुमंत नगर के अध्यक्ष पवन जी बोथरा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी संगीत सुधा के सदस्यों द्वारा विजय गीत से हुई। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल जी कटारिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जी कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में आपसी संबंधों की मजबूती के लिए व्यापार की अहम भूमिका हो सकती है। अपने शानदार संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 50 युवाओं को एक नया जोश प्रदान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जी कोठारी ने तेयुप राजराजेश्वरी नगर की ऐसे शानदार कार्यक्रम करने की सराहना की। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश जी पोकरणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। परिषद् अध्यक्ष नरेशजी बांठिया अपने संबोधन से युवाओ में नया जोश का संचार किया। मुख्य वक्ता एवं अभातेयूप के निवर्तमान अध्यक्ष विमलजी कटारिया ने अपनी ट्रैनिंग के माध्यम से युवाओं को काफी मोटीवेट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन परिषद उपाध्यक्ष सुशिलजी भंसाली ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन परिषद् सहमंत्री बरुण जी पटावरी ने किया। ज्ञात रहे इस कार्यक्रम से पूर्व शनिवार कि सामूहिक सामायिक सात से आठ बजे साध्वी श्री उज्जवल प्रभाजी आदि ठाणा – 4 के सानिध्य में तेरापंथ भवन में की गई।
तेयुप राजराजेश्वरी नगर ने किया व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment