विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद में एक पति ने कुल्हारी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शमशाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले गांव जीरापुर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पति रमेश आदिवासी ने अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके अपनी पत्नी अजब बाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हालांकि, परिजन महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने किसी तरह जब घर का गेट खोला तो देखा कि महिला घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी थी और आरोपी अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिए था। आरोपी जैसे ही बाहर निकाला तो बोलने लगा, मैंने उसे मार दिया है, अब आप लोग मुझे मार दो।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी अजय दुबे ने बताया कि मामला चाहे जो भी हो, पर पति-पत्नी के बीच हुए मामूली से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।