- सुरियावां थाने के महजूदा गाँव का मामला, पानी लेने में दिक्कत
भदोही। भदोही जिले के सुरियावां थाने के महजूदा गाँव में आरोप है कि सार्वजनिक कुआँ की जगत और खड़ंजे पर गाँव के ही कुछ लोगों की तरफ़ से अतिक्रमित कर लिया है। जिसकी वजह से दूसरे लोगों को परेशानी हो रहीं है। पुलिस इस मामले में अनावश्यक कदम नहीँ उठा रहीं है।
सुरियावां थाने के पाली चौकी के महजूदा गाँव निवासी सुशील पाण्डेय का आरोप है कि हमारे पड़ोस में रहने वाले कुछ व्यक्तियों ने कुएं की जगत पर सटा कर अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से कुएं से पानी निकालने में दिक्कत होती है। उन्हीं लोगों की तरफ़ से आम रास्ते पर भी नाद, खूंटा और चरनी रख कर मवेशी बाँधे जाते हैं। पड़ोसियों से जब परेशानी को देखते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा जाता है तो वह मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। इस सम्बन्ध में कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई परिणाम नहीँ निकलता है। जबकि आरोपी पक्ष ने इस बात से इनकार किया है और आरोप को गलत बताया है।
इस सम्बंध में सुरियावां थाने के पाली चौकी प्रभारी पटेल से जब बात की गईं तो उन्होंने कहा कि प्रतिवादी पक्ष कुएं को अपना निजी बताता है। पुलिस दोनों पक्षों को कई बार समझा भी चुकी है। लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गईं है।