सीबीडी बेलापुर (नवीमुंबई)। विश्व में फैले कोरोना संकट को देखते हुए तेरापंथ युवक परिषद सी बी डी बेलापुर ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए आधुनिक चिकित्सा पद्धति में सबसे कारगर सिद्ध हो रहे प्लाज्मा ट्रीटमेंट के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुवात की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय नगरसेवक श्री डॉ जयाजी के नाथ जो की स्वं एक डॉ है ने कोरोना से बचाव और कोरोना से लड़ने के बारे मे विस्तृत तरीके बताये ! तेरापंथ समाज सी बी डी बेलापुर से श्री महेन्द्र जी परमार, श्री पुखराज जी सिंघवी, श्री रायचंद जी सोनी, श्री चंद्रेश जी धर्मावत, श्री मदनजी मेहता, श्री किशनजी चपलोत, श्री बाबूलाल जी परमार, श्री चन्दन जी कोठारी, श्री राकेशजी सोनी, और सकल जैन समाज से श्री तनसुख जी और श्री ललित जी आदि की उपस्थिति रही।
ते यू प सी बी डी बेलापुर अध्यक्ष श्री राजेश जी परमार ने सभी का स्वागत किया।श्री रायचंद जी सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया और *मंगलाचरण से सुरुवात की और प्लाज्मा डोनेशन का महत्व सभी को समझाया एवं संघीय संस्थाओं की गतिविधियों से सभी का परिचय करवाया। और अंत में मे सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का आयोजन तेयुप की पूरी टीम जिसमे अध्यक्ष राजेश परमार कोषाध्यक्ष प्रणय चपलोत, पूर्व अध्यक्ष विकास परमार, राकेश परमार, सुयश संघवी, सारांश धरमवात, धवल मेहता, चिराग मेहता ने मिलकर किया।
तेयुप सी बी डी बेलापुर ने किया प्लाज्मा ट्रीटमेंट जागरूकता अभियान की शुरुवात

Leave a comment
Leave a comment