रवि जैन/नालासोपारा। मुंबई सहित आसपास उपनगरों में लोकल बंद होने की वजह से लगातार आम लोग घंटों लाइन लगाकर बस पकड़ते हैं उसके बाद अपने दफ्तरों में जाकर काम कर रहे हैं, लेकिन सोमवार को स्थिति और भी बिगड़ गई जब फिर से एक बार लोकल ट्रेनें पूरी तरह से ठप्प पड़ गई। इस वजह से नालासोपारा स्थित एस. टी. डिपो पर यात्रियों की लंबी लाइन पश्चिम के प्लेटफॉर्म तक पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार, मुंबई में बिजली सप्लाई ग्रिड फेल होने की वजह से जहां तमाम इलाकों में अंधेरा छा गया है, वहीं लोकल ट्रेनें भी काफी प्रभावित हुई हैं, जिसका सीधा असर लोकल से यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ा तथा यह भार सीधा बसों पर पड़ने लगा जिसकी वजह अपने दफ्तर या गंतव्य तक पहुंचने वालों ने बस पकड़कर जाने का फैसला किया और बस डिपो पर भारी भीड़ के साथ टिकट के लिए लाइन लग गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में लोकल ट्रेनें आंशिक रूप से चलाई जा रही हैं तथा जरूरी सेवाओं को ही इसमें आने जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन सोमवार को ग्रिड फेल होने की वजह से जब लोकल ट्रेनें फिर से प्रभावित हुईं तो वह जरूरी सेवा के लोगों ने भी काम पर जाने के लिए बस का ही सहारा लिया।
नालासोपारा एसटी डिपो पर यात्रियों की जबरदस्त लाइन, ग्रिड फेल होने से फिर प्रभावित हुई लोकल

Leave a comment
Leave a comment