अलवर:राजस्थान के अलवर जिले के गांव खारेड़ा में शनिवार को दुकान पर सामान लेने गई एक 13 साल की बच्ची को करीब 17 साल के युवक ने गोली मार दी। करीब से मारी गई गोली बालिका की आंख भेदती हुई सिर से पार निकल गई। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद दुकानदार व उसका आरोपी बेटा मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में मृतका खुशी (13) के पिता रुजदार भिश्ती ने मामला दर्ज कराया है। पिता ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसकी बेटी मस्जिद मोहल्ला निवासी कमरू मेव की दुकान पर सामान लेने गई थी। वहां कमरू के दो बेटे महबूब और अंसार बैठे हुए थे। अंसार के हाथ में देसी कट्टा था।
बालिका खुशी ने उनसे सामान मांगा तो अंसार ने उस पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली खुशी की आंख से होते हुए सिर के आर-पार निकल गई। लहुलुहान बच्ची वहीं ढेर हो गई। यह देख अंसार और महबूब वहां से भाग खड़े हुए। मालाखेड़ा थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि अंसार पुत्र कमरू मेवनिवासी खारेड़ा के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई।