लखनऊ:हाथरस पर सियासत के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश सरकार के साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा यूपी ही नहीं राजस्थान में निर्दोषों की हत्या और दलित और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है पर कांग्रेस वहां चुप्पी साधे हुए है। यूपी में वोट की राजनीति कर रही है। मायावती ने कहा कि बसपा की जनता को सलाह है ऐसे ड्रामेबाजियों से सर्तक रहे।
मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि यूपी की तरह राजस्थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में वहां हर प्रकार के अपराध व उनमें खासकर निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न आदि चरम सीमा पर है, अर्थात् यहां भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। यह अति- शर्मनाक व अति-चिन्ताजनक है।
मायावती ने आगे लिखा कि लेकिन यहां कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने की बजाए खामोश हैं। इससे यह लगता है कि यूपी में अभी तक जिन भी पीड़ितों से ये मिले हैं तो यह केवल इनकी वोट की राजनीति है व कुछ भी नहीं। जनता ऐसी ड्रामेबाजियों से सर्तक रहे।