नई दिल्ली:कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं। अब वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कंगना ने फैन्स से अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या को देखने की अपील की और साथ ही डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों पर निशाना साधा।
कंगना ने ट्वीट किया, ‘फिल्म जो हमने मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए बनाई थी जिसे उन लोगों ने कोर्ट में घसीट लिया था जो डिप्रेशन की दुकान चलाते हैं। मीडिया बैन के बाद फिल्म का नाम बदला गया जिससे इसकी मार्केटिंग पर बहुत असर पड़ा लेकिन यह एक अच्छी फिल्म है और इसे आज ही देखें।’
कंगना के इस ट्वीट के बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। इससे पहले कंगना, दीपिका के लिए डिप्रेशन की दुकान और डिप्रेशन का धंधा जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुकी हैं।
कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म पंगा में नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब कंगना जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आई थीं। कुछ दिनों पहले ही कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है।
बताते चलें कि फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत पॉलिटिकल लीडर जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। फिल्म को ‘मणिकर्णिका’, ‘बाहुबली’ के राइटर केव्ही विजयेंद्र प्रसाद और ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई’ के राइटर रजत अरोड़ा ने मिलकर लिखा है। यह फिल्म 26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।