मुंबई। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में केंद्र द्वारा निर्देशित प्रशिक्षण परीक्षा विज्ञ, विशारद व स्नातक श्रेणी की लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। 4 ऑक्टोबर 2020 को सभी अँचलों में हुआ इसी क्रम में मुम्बई अँचल में भी इस परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें क्रमश महाड़, वाशी, थाणा, डोम्बिवली, घाटकोपर, भांडुप, कालबादेवी, कांदिवली, भायंदर, विरार आदि परीक्षा केंद्रों में हुआ जिसमें स्थानीय व्यवस्थापक एवं प्रशिक्षको द्वारा व्यवस्था व निरक्षण का सुंदर क्रम रहा साथ ही केंद्रीय व्यवस्थापक बहनों का सराहनीय श्रम रहा।
मुंबई ज्ञानशाला विभाग से 78 बहनों ने परीक्षा में सहभागिता दर्ज करवाई मुम्बई में विराजित सभी क्षेत्रों में चरित्र आत्माओं का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ एवं परीक्षार्थियों को मंगलपाठ सुनाया व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए फरमाया कि वर्तमानिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी ने अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखते हुए परीक्षा देवे तथा आप स्वयं की गरिमा को बनाते बनाए रखें व प्रमाणिकता से पेपर लिखे। आज की कोविड की भयावह स्थिति को देखते हुए मुम्बई की आँचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन चपलोत ने परीक्षा हेतु सुचारू दिशा निर्देश के साथ सरकारी नियमो की पालना के साथ व्यवस्था में पूर्ण जागरूकता रखी । मुम्बई में 10 क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र रखे गए ताकि किसी को यातायात में दुविधा न हो इस तरह परीक्षा का सफल आयोजन हुआ प्रशिक्षक बहनों ने पूर्ण सहयोग दिया व स्थानीय सभा संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग दिया।
मुंबई अंचल का प्रशिक्षण परीक्षा विज्ञ, विशारद व स्नातक श्रेणी की लिखित परीक्षा संपन्न

Leave a comment
Leave a comment