जलगांव। “स्व से शिखर तक” का पांचवा चरण Nation (राष्ट्र) के अंतर्गत अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल जलगांव द्वारा “National safety week- होगी वायरस पर जीत” का आयोजन 2 से 9 अक्टूबर किया गया। नेशनल सेफ्टी वीक कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ती मुनि श्री उदित कुमार जी ठाणा – 6 के मंगल पाठ एवं प्रेरणा से की गई।
कोरोना महामारी से बचाओ के तरीके को समझाते हुए खानदेश मसाला मिल एवं वृद्ध आश्रम के 101 जरूरतमंद परिवारों में स्टीम वेपोराइज मशीन का निशुल्क वितरण किया गया। तत्पश्चात कोरोना महामारी के दौरान मास्क की उपयोगिता समझाते हुए एवं मास्क को सही तरीके से इस्तेमाल करने का संकल्प दिलाते हुए 200 मास्क का जरूरतमंदो में निशुल्क वितरण किया गया।
तेरापंथ महिला मंडल जलगांव द्वारा आयोजित इस साप्ताहिक कार्यक्रम का ऑडियो प्रसारण सिटी 91.1 fm पर किया गया। जलगांव, अकोला, अहमदनगर, सांगली, सोलापुर, नांदेड़ आदि क्षेत्रों में ऑडियो प्रसारण किया गया एवं शहर के प्रमुख न्यूज़पेपर में National safety week कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया।
तेरापंथ महिला मंडल जलगांव द्वारा दिनांक 9-10-2020 को awareness seminar का वर्चुअली zoom meeting द्वारा आयोजित किया गया। सेमिनार का आयोजन दो चरणों में किया गया। सेमिनार का शुभारंभ श्रीमती सुनीता चोरड़िया एवं श्रीमती जयश्री लोढा द्वारा मंगलाचरण से किया गया। अध्यक्षा श्रीमती निर्मला छाजेड़ ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संदर्भ में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। श्रीमती नीलू चौरडिया द्वारा कोविड-19 विषय पर मधुर गीतिका प्रस्तुत की गई।
सेमिनार के प्रथम चरण में बहनों द्वारा कोविड-19 विषय पर वक्तव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुमारी खुशबू दुगड़, कुमारी महिमा दुगड़, श्रीमती पूजा मालू, स्नेहा मालू, श्रीमती उमा सांखला, श्रीमती मंजूषा डोषी, श्रीमती विजयश्री लालानी, श्रीमती नेहा लूनिया, श्रीमती खुशबू बाफना, श्रीमती विद्या कुचेरिया ने भाग लिया सभी बहनों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। श्रीमती शोभा देवी बैद एवं श्रीमती रश्मि जी लुंकड़ ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। वक्तव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही श्रीमती खुशबू बाफना एवं द्वितीय स्थान पर रही श्रीमती विजयश्री लालानी।
सेमिनार के दूसरे चरण में प्रमुख वक्ता डॉ. श्रीमान अक्षय जी भंसाली ने बहुत ही सुंदर एवं प्रभावशाली रूप में कोरोना महामारी के होने वाले कारण एवं बचाओ के तरीके बहुत ही सरल रूप में समझाया। स्लाइड शो के माध्यम से यह भी समझाया कि कैसे इस महावारी से अपना और सभी का बचाव कर सकते हैं। प्रमुख वक्ता डॉ अक्षय जी भंसाली का परिचय श्रीमती अमिता सेठिया द्वारा वाचन किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन मंत्री रीटा बैद द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन श्रीमती मधु छाजेड़ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बहनों की बहुत ही सुंदर उपस्थिति रही।
सेमिनार के सफल आयोजन में श्रीमती मंजूषा डोषी का विशेष श्रम रहा एवं श्रीमती विनीता समदड़िया, श्रीमती मधु छाजेड़,श्रीमती शशि सुराणा,श्रीमती तारामणि सुराणा, श्रीमती उमा सांखला का अथक सहयोग प्राप्त हुआ।
तेरापंथ महिला मंडल जलगांव ने किया ‘नेशनल सेफ्टी वीक – होगी वायरस पर जीत’ कार्यक्रम का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment