औरंगाबाद। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित “नेशनल सेफ्टी वीक, होगी वायरस पर जीत” (2अक्तूबर से 9अक्तूबर) विषय पर तेरापंथ महिला मंडल, औरंगाबाद द्वारा डिजिटल सेमिनार रखा गया। कार्यक्रम का सुन्दर शुभारंभ मंगलाचरण के मंगल भावों की मंगल प्रस्तुति दीपिका सुराना ने की। प्रमुख प्रवक्ता के रूप में डॉ अनिल जी नाहर ने कहा- इस कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिए चिंता नहीं हमें चिंतन करना है।
डॉ विमलेश जी सेठिया ने अपने वक्तव्य में कहा -कि हम कोरोनावायरस से किस प्रकार बचें अपने परिवार को कैसे सुरक्षित रखें। बड़े सरल और आसान तरीके से तथा डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए चित्रों के माध्यम से सहजता से समझाया।
डॉक्टर सौ हर्षा जी सांखला ने अपने वक्तव्य में कहा- बीमारी अकेले नहीं आती है साथ में चिंता, डर, भय तथा मृत्यु भी लाती है ।हमें इन सब से उबरने के लिए दवाइयों के साथ-साथ धर्म का भी सहारा लेना चाहिए ।नमस्कार महामन्त्र को बहुत ही पावरफुल बताया। डॉक्टर सौ टीना जी सुराणा ने अपने केस स्टडी के अनुभव शेयर करते हुए कहा -हम कोविड-19 से डरे नहीं ,उसका इलाज शत प्रतिशत संभव है।
सभी डॉक्टरों ने हमें आने वाले समय में किस प्रकार रहना है ? नियमों का पालन करना किस हद तक जरूरी है? इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए हम किस प्रकार प्रयत्नशील हो सकते हैं आदि अनेक सुंदर जानकारियां हम सबको प्राप्त हुई। इस कोरोनावायरस के वातावरण में भय मुक्त रहने के लिए यह सुंदर प्रयास तेरापंथ महिला मंडल द्वारा किया गया।महिला मंडल की अध्यक्षा सौं सुनीता जी सेठिया ने स्वरचित कविता के द्वारा अपने भावों कीअभिव्यक्ति दी। आपने कहा कि हम कोरोना से बचाव के लिये मेडिसिन, सेनिटायझर,स्टीम मशीन और मास्क का वितरण जरूरतमंदों को अवश्य ही करेंगे ।हमारी जो डाॅक्टर्स की टीम हैं उन्होंने 600-700लोगों को फ्री मेडिसिन उपलब्ध कराई है और आगे भी मदद करने के लिए तैयार है, आपका बहुत बहुत हार्दिक आभार व्यक्त किया। आज के इस डिजिटल सेमिनार में तेरापंथ परिवारों के अतिरिक्त अन्य समाज के व्यक्तियों ने जैसे स्थानकवासी , दिगम्बर एवं माहेश्वरी समाज कार्यक्रम को सुना ,समझा उसका दिल से शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सौ मानसी सेठिया ने किया।
औरंगाबाद में “नेशनल सेफ्टी वीक, होगी वायरस पर जीत” कार्यक्रम का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment