मुंबईः डीआरएसके व तथास्तु प्रोडक्शंस के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय डॉ सुरेंद्र कपूर की पुण्यतिथि पर उनको श्रृद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से भक्ती की आवाज 2020 लाइव म्यूजिक चैरिटी इवेंट का आयोजन दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को रात 8 बजे तथास्तु प्रोडक्शन्स यू ट्यूब चैनल व भजन मेस्ट्रो फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, गायिका संजीवनी भेलांडे व गायक शान द्वारा उनकी मधुर आवाज में भक्ति सुमन अर्पित किये जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका विधि शर्मा, तोरशा सरकार, गायक प्रवीण कुमार के साथ आलिया तारा मोटवाने व नैना कपूर कोइराला भी अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगी।
कार्यक्रम में इस टैलेंट हंट के पिछले संस्करण के विजेताओं को भी फीचर किया जाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहा, एक महान व विलक्षण व्यक्तित्व के धनी डॉ सुरेंद्र कपूर की पुण्यतिथि पर उन्हें व उनके प्रेरणादायी कार्यों को देश के नामचीन कलाकारों की मधुर आवाज व श्रृद्धा गीतों के द्वारा याद किया जाएगा। अतः हम आशा करते हैं कि भारी मात्रा में आप सभी हमारे डिजिटल मंचों पर जुड़ें व सुरों से सजे इस अतुलनीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर हमें अनुग्रहीत करें।
डॉ सुरेंद्र कपूर की प्रेममयी स्मृति में भक्ति संगीत का उत्सव

Leave a comment
Leave a comment